दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

हार्दिक पांड्या टेस्ट क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार! बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मिलेगा मौका ? - Hardik Pandya

Hardik Pandya : भारतीय टीम के बाएं हाथ के ऑलराउंडर बल्लेबाज हार्दिक पांड्या आजकल कड़ी मेहनत कर रहे हैं. उनकी प्रैक्टिस की कुछ फोटोज आई हैं. ऐसा माना जा रहा है कि पांड्या बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में वापसी कर सकते हैं. पढ़ें पूरी खबर....

Hardik Pandya
हार्दिक पांड्या (IANS PHOTO)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 12, 2024, 10:42 PM IST

Updated : Sep 12, 2024, 10:53 PM IST

नई दिल्ली :भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है. पहले टेस्ट मैच के लिए टीम का ऐलान भी किया जा चुका है और फिलहाल टीम 12 से 18 सितंबर तक 5 दिन के कैम्प में प्रैक्टिस कर रही है. हालांकि, दूसरे टेस्ट मैच के लिए अभी टीम का ऐलान नहीं हुआ है ऐसे में हार्दिक पांड्या ने एक बड़ा संकेत दे दिया है.

दरअसल, भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या लाल गेंद से प्रैक्टिस करते हुए नजर आए. लाल गेंद से प्रैक्टिस की उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वह गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस ने टेस्ट क्रिकेट में उनकी वापसी को लेकर अंदाजा लगाना शुरू कर दिया है.

ऐसा कहा जा रहा है कि, हार्दिक पांड्या अब टेस्ट क्रिकेट में वापसी की तैयारी कर रहे हैं इसलिए वह रेड बॉल से प्रैक्टिस करते हुए नजर आए. सोशल मीडिया यूजर और पांड्या के फैंस का मानना है कि वह बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में शामिल किया जा सकते हैं. एक यूजर ने लिखा कि, पांड्या टेस्ट क्रिकेट पर शासन करने के लिए तैयार हैं.

हालांकि, यह फोटो आधिकारिक अकाउंट से शेयर नहीं की गई है. इससे पहले उन्होंने 10 सितंबर को प्रैक्टिस के दौरान की कुछ फोटोज शेयर की थी जिसमें वह बल्लेबाजी अभ्यास करते हुए नजर आ रहे थे.

बता दें, पांड्या ने आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट 2018 में खेला इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. उसके बाद से अब तक पांड्या 6 सालों में क्रिकेट खेलते हुए नजर नहीं आए. पांड्या के टेस्ट क्रिकेट के आंकड़ों की बात करें को उनके नाम 11 टेस्ट मैचों की 18 पारियों में 532 रन और 17 विकेट हैं. पांड्या ने इस दौरान एक शतकीय पारी भी खेली, इसके अलावा उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 4 अर्धशतक भी है.

यह भी पढ़ें : जय शाह के ICC चैयरमैन बनते ही पाक से दुश्मनी होगी खत्म, एक टीम में खेलते दिखेंगे बाबर और कोहली!
Last Updated : Sep 12, 2024, 10:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details