क्या पहले से ही तलाक के लिए तैयार थे हार्दिक, जानें क्यों कहा- '50% किसी को देना नहीं', पुराना वीडियो वायरल - Hardik natasa divorce OLD VIDEO - HARDIK NATASA DIVORCE OLD VIDEO
HARDIK NATASA DIVORCE OLD VIDEO: हार्दिक पांड्या का पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. साल 2017 के एक वीडियो में उन्होंने खुलासा किया था कि घर और कार दोनों उनकी मां के नाम पर हैं. जानें क्यों अब वायरल हो रहा है यह वीडियो
नई दिल्ली: हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक के तलाक की अफवाहें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. दोनों के अलग होने की अफवाहों के बीच, हार्दिक पांड्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी संपत्ति के बारे में बात कर रहे हैं. 2017 में गौरव कपूर को दिए गए इंटरव्यू मे हार्दिक पांड्या ने बताया कि उनके घर, कार और सारी संपत्ति की मालिक उनकी मां है.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पांड्या ने बताया कि, मेरे पिता के बैंक अकाउंट में मां का नाम है, भाई के खाते में भी और मेरे खाते में भी… सब उनके नाम पर है... आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि एक कार रखने से लेकर एक घर रखने तक सभी प्रकार की संपत्ति उनकी मां के नाम पर है. वीडियो में आगे हार्दिक पांड्या कह रहे हैं कि 'मैं मेरे नाम पर कुछ नहीं लूंगा 50 प्रतिशत किसी को देना नहीं है आगे जाकर'.
2017 में दिए गए वायरल वीडियो के इंटरव्यू में पांड्या अपने परिवार की आर्थिक स्थिति के बारे में भी बात करते हैं. इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि 50 लाख रुपये में आईपीएल में खरीदे जाने के बाद उनके परिवार की आर्थिक परेशानियां कम हो गईं थी. नताशा और हार्दिक की तलाक की खबरों के बीच यह वीडियो फिर से वायरल हुआ है.
हाल ही में अफवाह यह उड़ी थी कि हार्दिक को तलाक के बाद अपनी पत्नी नताशा तो 70 प्रतिशत संपत्ति देनी होगी. इस अफवाह के जवाब में यह पुराना वीडियो वायरल हुआ है जिसमें हार्दिक पांड्या बता रहे हैं कि उनकी पूरी संपत्ति उनकी मां के नाम है. गौरतलब है कि यह इंटरव्यू हार्दिक और नताशा स्टैनकोविक के मिलन में आने और उनके बेटे के जन्म से तीन साल पहले का है. यह भी ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि हार्दिक और नताशा ने अपने रिश्ते के बारे में मौजूदा अफवाहों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.