दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

तलाक के बाद पहली बार बेटे से मिले पांड्या, वीडियो देखकर हो जाएगा पिता की मुहब्बत का अंदाजा - Hardik Pandya With His Son - HARDIK PANDYA WITH HIS SON

Hardik Pandya : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या तलाक के बाद पहली बार अपने बेटे से मिले है. उनकी यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जिसमें पांड्या काफी खुश नजर आ रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Hardik Pandya
हार्दिक पांड्या बेटे अगस्त्या के साथ फाइल फोटो (ANI PHOTO)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 22, 2024, 10:51 AM IST

नई दिल्ली :भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या पत्नी नताशा से तलाक के बाद पहली बार अपने बेटे अगस्त्य से मिले हैं. कुछ महींने पहले ही उनकी पत्नी नताशा और हार्दिक पांड्या का तलाक हो गया था जिसकी जानकारी खुद पांड्या ने सोशल मीडिया के जरिए दी थी.

अब हार्दिक पांड्या की एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें वह अपने बेटे अगस्त्य से मिलते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पांड्या अपने बेटे से मिलते हुए काफी खुश हैं और उसकी खुशी उनके चेहरे पर अलग ही देखी जा सकती है. हार्दिक सबसे पहले बेटे अगत्स्य और अपनी भतीजे को गोद में उठाते हैं. पांड्या का अपने बच्चों के प्रति प्यार काफी वायरल हो रहा है.

गोद से उतरने के बाद अगत्स्य कार के दूसरी तरफ भागकर गाड़ी में बैठता है और हार्दिक पांड्या के साथ हाई-फाइव करता है. यह देखकर सोशल मीडिया यूजर काफी रिएक्ट कर रहे हैं. इस वीडियों में सबसे ज्यादा चर्चा हार्दिका पांड्या की खुशी के बारे में की जा रही है. यूजर का कहना है कि हार्दिक की यह खुशी एक बाप की औलाद से मुहब्बत को बयां करती है.

बता दें, उनकी पूर्व पत्नी नताशा कुछ दिन पहले ही विदेश से लौटी थी उसके बाद वह अपने कथित ब्वॉफ्रेंड और करीबी दोस्त एलेक्जेंडर एलेक्स इलिक के साथ घूमते हुए नजर आई थी. यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. हार्दिक-नताशा के बाद पांड्या को फैंस के द्वारा काफी सहानुभूती भी मिली थी.

हालांकि, पांड्या को उससे पहले मुंबई इंडियंस का कप्तान बनने पर काफी आलोचना का सामना भी करना पड़ा था. जहां, मुंबई फैंस ने उनके लिए मैदान में काफी हूटिंग भी की थी. एक इंटरव्यू में नताशा के करीबी ने बताया था कि पांड्या और नताशा का तलाक हार्दिक की वजह से हुआ था.

हार्दिक की पत्नी नताशा उनके साथ सामंजस्य नहीं बैठा पा रही थी. करीबी ने बताया कि हार्दिक पांड्या नताशा के लिए बहुत ज्यादा दिखावटी थे, उनके अनुसार बहुत ज़्यादा घमंडी थे. उनकी पत्नी इसे बर्दाश्त नहीं कर सकती थी. उसने आगे कहा कि, नताशा द्वारा हार्दिक को बदलने की पूरी कोशिश के बावजूद उनके बीच दूरियां बढ़ती गई और जैसे-जैसे समय आगे बढ़ा वह और अधिक हो गए.

यह भी पढ़ें : WATCH: मुंबई में नताशा स्टेनकोविक स्पॉट, खास शख्स के लिए कार चलाती दिखीं हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ

ABOUT THE AUTHOR

...view details