नई दिल्ली :भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या पत्नी नताशा से तलाक के बाद पहली बार अपने बेटे अगस्त्य से मिले हैं. कुछ महींने पहले ही उनकी पत्नी नताशा और हार्दिक पांड्या का तलाक हो गया था जिसकी जानकारी खुद पांड्या ने सोशल मीडिया के जरिए दी थी.
अब हार्दिक पांड्या की एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें वह अपने बेटे अगस्त्य से मिलते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पांड्या अपने बेटे से मिलते हुए काफी खुश हैं और उसकी खुशी उनके चेहरे पर अलग ही देखी जा सकती है. हार्दिक सबसे पहले बेटे अगत्स्य और अपनी भतीजे को गोद में उठाते हैं. पांड्या का अपने बच्चों के प्रति प्यार काफी वायरल हो रहा है.
गोद से उतरने के बाद अगत्स्य कार के दूसरी तरफ भागकर गाड़ी में बैठता है और हार्दिक पांड्या के साथ हाई-फाइव करता है. यह देखकर सोशल मीडिया यूजर काफी रिएक्ट कर रहे हैं. इस वीडियों में सबसे ज्यादा चर्चा हार्दिका पांड्या की खुशी के बारे में की जा रही है. यूजर का कहना है कि हार्दिक की यह खुशी एक बाप की औलाद से मुहब्बत को बयां करती है.