नई दिल्ली: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गुजरात के विकेटकीपर बल्लेबाज उर्विल पटेल ने धमाल मचा रहे हैं. पटेल ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. उन्हें आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला था लेकिन उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉली दो शतक लगाकर तहलका मचा दिया है.
उर्विल पटेल ने शतक जड़कर रचा इतिहास गुजरात के सलामी बल्लेबाज उर्विल पटेल ने मंगलवार को एमराल्ड हाई स्कूल ग्राउंड पर उत्तराखंड के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सिर्फ छह दिनों में अपना दूसरा टी20 शतक लगा दिया है. उन्होंने 36 गेंदों में शतक जड़ा, जबकि 41 गेंदों में 115 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 11 छक्के भी लगाए. उर्विल ने 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात को महज 13.1 ओवर में 8 विकेट से जीत दिलाई है. उर्विल पटेल पहले ऐसे खिलाड़ी बने गए हैं, जिन्होंने टी20 क्रिकेट में 40 से कम गेंदों में 2 शतक लगाए हैं.
त्रिपुरा के खिलाफ भी जमाया था शतक इससे पहले गुजरात की ओर से खेलते हुए उन्होंने त्रिपुरा के खिलाफ 28 गेंदों पर 12 छक्के और 7 चौकों की शतक जड़कर टी20 क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने 35 गेंदों पर 113 रनों की सनसनीखेज पारी खेली थी. टी20 में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड इस्टोनिया के साहिल चौहान के नाम दर्ज है, जिन्होंने इस साल जून में साइप्रस के खिलाफ 27 गेंदों में शतक लगाया था.
आपको बता दें कि भारतीय द्वारा सबसे तेज टी 20 शतक लगाने का पिछला रिकॉर्ड ऋषभ पंत के नाम था. जिन्होंने 2018 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ दिल्ली की ओर से खेलते हुए 32 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की थी.