देहरादून (धीरज सजवाण): उत्तराखंड में होने जा रहे 38वें नेशनल गेम्स का काउंटडाउन शुरू हो गया है. राष्ट्रीय खेलों का कैलेंडर जारी कर दिया गया है. गेम टेक्निकल कंडक्ट कमेटी यानी GTCC द्वारा जारी खेल कैलेंडर के अनुसार कुछ इवेंट 26 जनवरी से शुरू हो जाएंगे. हालांकि नेशनल गेम्स का औपचारिक उद्घाटन 28 जनवरी को होगा. ओपनिंग सेरेमनी देहरादून में होगी. क्लोजिंग सेरेमनी 14 फरवरी को हल्द्वानी में होनी है.
उत्तराखंड राष्ट्रीय गेम्स का कैलेंडर जारी: उत्तराखंड में इसी महीने 28 जनवरी को 38 वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन होना है. अपने रजत जयंती वर्ष यानी 25वें साल में उत्तराखंड राज्य को राष्ट्रीय खेलों की पहली बार मेजबानी मिली है. सामान्यतः राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन प्रधानमंत्री करते हैं, तो 28 जनवरी को देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों उत्तराखंड में होने जा रहे हैं 38वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन की उम्मीद है. दरअसल 6 जनवरी को सीएम धामी ने दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात कर उन्हें राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन का निमंत्रण दिया है.
इसके साथ ही सीएम धामी ने मंगलवार को केंद्रीय खेल मंत्री के साथ मुलाकात की. इसके साथ ही उन्होंने केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी से मुलाकात कर राष्ट्रीय खेलों की स्पॉन्सरशिप के लिए भी बात की. सीएम ने दोनों केंद्रीय मंत्रियों को राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह के लिए आमंत्रित किया. उत्तराखंड में कब और कहां पर राष्ट्रीय खेलों के इवेंट होंगे देखिए ये चार्ट-
देहरादून में सबसे ज्यादा 16 गेम्स प्रस्तावित
- तीरंदाजी, राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 1 फरवरी से 7 फरवरी
- एथलेटिक्स, गंगा एथलेटिक ग्राउंड महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में 8 फरवरी से 12 फरवरी तक
- रग्बी, गंगा एथलेटिक ग्राउंड महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में जनवरी से 1 फरवरी तक
- वेटलिफ्टिंग, मोनाल हाल महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में 30 जनवरी से 3 फरवरी तक
- जूडो, मोनाल हाल महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में 10 फरवरी से 13 फरवरी तक
- बास्केटबॉल, भागीरथी हाल महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में 28 जनवरी से 3 फरवरी तक
- जिमनास्टिक, भागीरथी हाल महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में 8 फरवरी से 13 फरवरी तक
- नेटबॉल, कंचनजंगा हाल महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में 7 फरवरी से 13 फरवरी तक
- वुशु, कंचनजंगा हाल महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में 29 जनवरी से 1 फरवरी तक
- लॉन बॉल, हॉकी प्रैक्टिस ग्राउंड महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में 1 फरवरी से 8 फरवरी तक
- शूटिंग, त्रिशूल शूटिंग रेंज महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में 29 जनवरी से 6 फरवरी तक
- टेनिस, टेनिस कोर्ट परेड ग्राउंड में 5 फरवरी से 11 फरवरी तक
- टेबल टेनिस, मल्टीपरपज हाल परेड ग्राउंड में 9 फरवरी से 13 फरवरी तक
- बैडमिंटन, मल्टीपरपज हाल परेड ग्राउंड में 29 जनवरी से 4 फरवरी तक
- स्क्वैश, राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 30 जनवरी से 3 फरवरी तक
- गोल्फ के अभी DOC नहीं आए हैं, यह 30 जनवरी से 3 फरवरी तक FRIMA गोल्फ कोर्स प्रेम नगर में प्रस्तावित है
हरिद्वार में नेशनल गेम्स का सबसे बड़ा इवेंट हॉकी समेत दो और गेम्स होंगे.
हरिद्वार में होने हैं 3 गेम
- हॉकी, VK हॉकी स्टेडियम रोशनाबाद स्टेडियम में 4 फरवरी से 13 फरवरी तक
- रेसलिंग, योगस्थली खेल परिसर रोशनाबाद स्टेडियम में 10 फरवरी से 13 फरवरी तक
- कबड्डी, योगास्थली खेल परिसर रोशनाबाद स्टेडियम में 29 जनवरी से 2 फरवरी तक
नैनीताल में केवल एक डेमोंसट्रेशन गेम क्लियर पट्टू प्रस्तावित है, लेकिन अभी DOC नहीं आया है, इसलिए कहां होना है यह सुनिश्चित नहीं है
ऋषिकेश शिवपुरी में प्रस्तावित 5 गेम्स में से अभी 2 पर स्थिति साफ
- एक्सट्रीम स्लैलम वाटर गेम्स, ऋषिकेश ब्रह्मपुरी में 6 फरवरी को प्रस्तावित है
- स्लैलम वाटर गेम्स, ऋषिकेश शिवपुरी गोल्फ कोर्स में 4 और 5 फरवरी को प्रस्तावित हैं
- इसके अलावा ऋषिकेश में बीच हैंडबॉल 27 से 31 जनवरी
- बीच वालीबॉल 3 से 6 फरवरी
- बीच कबड्डी 9 से 13 फरवरी को प्रस्तावित है, लेकिन इन खेलों के DOC नहीं आए हैं, इसलिए जगह निर्धारित नहीं है