नई दिल्ली : दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज पूर्व कप्तान बाबर आजम पिछले कुछ समय से पाकिस्तान के लिए सभी फॉर्मेट में संघर्ष कर रहे हैं और हाल ही में उन्हें टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था. उनकी खराब फॉर्म को लेकर अब उनके हाई हार्ड पाकिस्तानी फैंस ने ही उन्हें जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया है.
फैंस ने बाबर की लाइव मैच में बेइज्जती
शनिवार को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान पाकिस्तानी फैंस ने बाउंड्री पर फील्डिंग करने के दौरान बाबर आजम को परेशान किया. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में दर्शकों को चिल्लाते हुए सुना जा सकता है, 'तेरी टी20 में जगह नहीं बनती' (तुम टी20 टीम में जगह पाने के लायक नहीं हो). यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
खराब फॉर्म से जूझ रहे बाबर आजम
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान को इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में 3 टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर कर दिया गया था, क्योंकि सीरीज के शुरुआती मैच में उन्होंने 0 और 12 रन बनाए थे. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के व्हाइट-बॉल दौरे के लिए वह वापस लौटे, लेकिन कुछ खास प्रदर्शन करने में विफल रहे. बाबर ने वनडे सीरीज के पहले मैच में 37 रन बनाए और कम स्कोर वाले रन-चेज में अगले दो मैचों में 15 और 28 रन बनाकर नाबाद रहे.