नई दिल्ली :भारतीय क्रिकेट फैंस के दिमाग में विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास और क्रिकेट के भविष्य के बारे में जानने की उत्सुकता रहती है. दोनों स्टार भारतीय क्रिकेट टीम की नींव है. हाल ही में दोनों ने एक साथ टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल के बाद टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया. अब गौतम गंभीर ने उनके क्रिकेट के भविष्य के बारे में बात की है.
गौतम गंभीर ने कोहली और रोहित के क्रिकेट के भविष्य के बारे में टिप्पणी की है. गंभीर ने बता दिया कि, अगर दोनों की फिटनेस अच्छी रही तो दोनों वनडे विश्व कप 2027 भी खेल सकते हैं. उन्होंने कहा, 'विराट और रोहित दोनों में अभी बहुत क्रिकेट बाकी है, वे विश्व स्तरीय हैं, कोई भी टीम उन दोनों को शामिल कर सकती है चैंपियंस ट्रॉफी है, ऑस्ट्रेलिया सीरीज है, फिर अगर फिटनेस अच्छी रही तो 2027 विश्व कप भी है.