नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच के लिए बीसीसीआई की तलाश अब लगभग पूरी हो चुकी है. भारत के कोच बनेने के लिए सबसे आगे टीम इंडिया के पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाज गौतम गंभीर का नाम है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गौतम गंभीर राहुल द्रविड़ की जगह पर भारतीय क्रिकेट टीम के कोच बन सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इंडियन क्रिकेट टीम के हेड कोच के लिए गौतम गंभीर के नाम का ऐलान इस महीने के अंत तक किया जा सकता है.
गौतम गंभीर बनेंगे टीम इंडिया के नए हेड कोच, बीसीसीआई इस दिन कर सकती है ऐलान: रिपोर्ट - Gautam Gambhir
गौतम गंभीर टीम इंडिया के नए हेड कोच बनने के लिए पूरी तरह तैयार है. जल्द ही बीसीसीआई द्वारा उनके हेड कोच बनने का ऐलान किया जा सकता है. रिपोर्ट के अनुसार इस महीने के अंत तक टीम इंडिया को नया कोच मिल सकता है. पढ़िए पूरी खबर...
Published : Jun 16, 2024, 12:33 PM IST
|Updated : Jun 16, 2024, 12:39 PM IST
कब होगा गंभीर के हेड कोच बनने का ऐलान
आपको बता दें कि राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद खत्म हो जाएगा. 30 जून 2024 को राहुल का कार्यकाल खत्म होगा. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि 25 जून से लेकर 30 जून के बीच में टीम इंडिया के नए कोच का ऐलान किया जा सकता है. गौतम गंभीर टीम इंडिया के नए हेड कोच बन सकते हैं. गंभार के कार्यकाल की बात करें तो वो 1 जुलाई 2024 से शुरू लेकर 31 दिसंबर 2027 तक टीम इंडिया के कोच पद पर बने रह सकते हैं. बीसीसीआई के द्वारा नए कोच के लिए यही तारीख निर्धारित की गईं हैं. गंभीर हाल ही में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए बतौर मेंटर आईपीएल 2024 का खिताब जीताया है.
कैसा रहा राहुल का कार्यकाल
राहुल द्रविड़ भारतीय टीम को कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं दिला पाए. उनके कार्यकाल में टीम इंडिया टी20 विश्व कप 2022 का सेमीफाइनल, वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 में का फाइनल खेला. इस दौरान टीम इंडिया को हमेशा हार का सामना करना पड़ा है. अब राहुल की टीम से विदाई होने वाली है. क्यों वो टीम इंडिया को अपने अंतिम दिनों में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी दिला पाएंगे.