दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

PCB को लगा बड़ा झटका, पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने दिया इस्तीफा - Pakistan Cricket

Pakistan Cricket Team : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर ने एक बड़ा कदम उठाते हुए इस्तीफा दे दिया है. अब वो अपने करियर को एक नई दिशा देना चाहते हैं. पढ़िए पूरी खबर...

PCB
पीसीबी (IANS PHOTO)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 29, 2024, 3:30 PM IST

नई दिल्ली:पाकिस्तान क्रिकेट में एक बार फिर से भूचाल आ गया है. पाकिस्तान राष्ट्रीय चयन समिति के सदस्य मोहम्मद यूसुफ ने एक बड़ा कदम उठाते हुए पद से इस्तीफा दे दिया है. यूसुफ ने अपनी स्वेच्छा से इस्तीफा दिया है. यूसुफ ने कोचिंग की भूमिका पर ध्यान केंद्रित करने के लिए चयन समिति के सदस्य पद से इस्तीफा दिया. ऐसा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की ओर से बताया गया है. दरअसल पीसीबी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए इस बारे में जानकारी दी है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड एक्स पर पोस्ट करते हुए आज घोषणा की कि, 'मोहम्मद यूसुफ ने क्रिकेट बोर्ड के भीतर अन्य प्रमुख जिम्मेदारियों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए राष्ट्रीय चयन समिति के सदस्य के रूप में अपनी भूमिका से स्वेच्छा से इस्तीफा दे दिया है'.

मोहम्मद युसूफ (IANS PHOTO)

पीसीबी ने आगे लिखा, 'पीसीबी चयन समिति के सदस्य के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान मोहम्मद यूसुफ के अमूल्य योगदान के लिए उनका हार्दिक आभार व्यक्त करता है. यूसुफ पीसीबी में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहेंगे, हाई परफॉरमेंस सेंटर में बल्लेबाजी कोच के रूप में अपने ज्ञान और अनुभव को साझा करेंगे'.

यूसुफ पाकिस्तान अंडर-19 टीम के मुख्य कोच भी थे, जो दक्षिण अफ्रीका में आईसीसी अंडर-19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2024 में तीसरे स्थान पर रही थी. अब वो अपने कोचिंग करियर को आगे बढ़ाएंगे. पाकिस्तान क्रिकेट टीम में और पीसीबी के अंदर काफी समय से उथल-पुथल चल रही है. ऐसे में यूसुफ के इस्तीफे को कुछ लोग इस तरह के परिवर्तन से भी जोड़ रहे हैं.

ये खबर भी पढ़ें :अब उड़ेगा गर्दा! भारत की पेस सनसनी मयंक यादव को टीम इंडिया के लिए मिला मेडन कॉल, बांग्लादेश की खैर नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details