नई दिल्ली : पूर्व भारतीय बल्लेबाज वसीम जाफर, जो रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, आगामी घरेलू सत्र के लिए पंजाब के मुख्य कोच होंगे. पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन में चीजों से वाकिफ एक उच्च पदस्थ विश्वसनीय सूत्र ने ईटीवी भारत से इस बात की पुष्टि की.
घरेलू स्तर के दिग्गज जाफर ने मुंबई का प्रतिनिधित्व किया और पश्चिमी टीम को रणजी ट्रॉफी खिताब भी दिलाया. बाद में, उन्होंने विदर्भ के लिए भी खेला और ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों को सलाह दी. उन्होंने बांग्लादेश की जूनियर टीम के साथ कुछ समय के लिए बल्लेबाजी सलाहकार की भूमिका भी निभाई. वह आईपीएल टीम पंजाब किंग्स के साथ भी थे.
वेस्टइंडीज के खिलाफ दोहरा शतक लगाने वाले जाफर उत्तराखंड के कोच भी थे. जाफर ने भारत के लिए 31 टेस्ट और 2 वनडे खेले हैं. उन्होंने 260 मैचों में 19410 प्रथम श्रेणी रन बनाए हैं. पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन ने जाफर को यह भूमिका ऑफर की थी और यह काम कर गया.