मस्कट (ओमान) : भारतीय महिला हॉकी टीम और दक्षिण अफ्रीका के बीच शुक्रवार देर रात को यहां खेले गए एफआईएच हॉकी 5s महिला विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 6-3 से रौंदकर फाइनल में जगह बनाई. फाइनल में भारत का सामना अब नीदरलैंड से होगा, जिसने दूसरे सेमीफाइनल में पोलैंड को 3-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. फाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार आज रात 9:50 बजे से खेला जाएगा.
सेमीफाइनल में भारत का शानदार प्रदर्शन
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और दो बार एक गोल से पिछड़ने के बाद जबरदस्त वापसी की. पहले हाफ में दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली और स्कोर 2-2 के साथ बराबरी पर रहा. लेकिन भारतीय टीम ने दूसरे हाफ में आक्रमण रुख अपनाया और 4 शानदार गोल किए. वहीं, दूसरे हाफ में दक्षिण अफ्रीका सिर्फ 1 गोल कर पाई और 6-3 से मुकाबला हार गई.
हाफ टाइम तक स्कोर 2-2
मैच का पहला गोल दक्षिण अफ्रीका की ओर से हुआ. टेशॉन डी ला रे ने खेल के 5वें मिनट में गोल कर दक्षिण अफ्रीका को बढ़त दिलाई. लेकिन 7वें मिनट में अक्षता अबासो ढेकाले ने फील्ड गोल करके भारत के लिए स्कोर बराबर कर दिया. अफ्रीकी देश ने एक बार फिर बढ़त हासिल कर ली जब टोनी मार्क्स ने 8वें मिनट में गोल किया लेकिन मारियाना कुजूर ने 11वें मिनट में गोल कर स्कोर को 2-2 कर दिया.