दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

धोनी के फैन ने सुनाया सिक्योरिटी तोड़कर गले मिलने वाला किस्सा, बोला- 'माही भाई ने कहा था मैं देख लूंगा...' - MS Dhoni Fan - MS DHONI FAN

चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एमएस धोनी के फैन का एक फैन सिक्योरिटी को लांघकर उनसे गले मिला था. उस फैन ने उस दौरान धोनी से बातचीत का खुलासा किया है. उसने बताया कि धोनी ने मुझे कहा कि उसकी टेंशन मत ले. मैं सर्जरी करा दूंगा. पढ़ें पूरी खबर...

MS Dhoni Fan
सिक्योरिटी तोड़कर धोनी से मिलने पहुंचने वाला फोटो दो अलग-अलग फ्रेम में (IANS PHOTOS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 30, 2024, 10:48 AM IST

नई दिल्ली :आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ में क्वालीफाई करने से चूक गई थी. इस दौरान सीएसके और एमएस धोनी के फैंस को एक बड़ा झटका लगा था. फैंस का मानना था कि एमएस धोनी शायद यह अपने करियर का आखिरी आईपीएल खेल रहे हैं ऐसे में फैंस कई बार सिक्योरिटी को लांघकर अपने पसंदीदा खिलाड़ी एमएस धोनी से गले मिलने भी पहुंचे.

एक ऐसा ही घटना गुजरात बनाम चेन्नई के बीच मुकाबले में हुई. एमएस धोनी का डाई हार्ड फैन सिक्योरिटी को लांघकर उनसे मिलने पहुंचा और वह धोनी के गले लगाने के बाद उनके पैरों में नतमस्तक हो गया. अब उस फैन ने धोनी से मुलाकात का वो किस्सा शेयर किया है जब उस 19 सेकंड में वह धोनी से मिला और उनसे बातचीत हुई. उसकी वह बातचीत सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

बोला आंख में आंसू आ गए
गुजरात के खिलाफ मैच में सिक्योरिटी तोड़कर उनके पास पहुंचने वाले लड़के का नाम जय जानी है. उसने बताया कि जब मैं भागकर माही भाई से मिलने पहुंचा तो वह भागने लगे और मुझे लगा वह चले जाएंगे. तब मैंने अपने दोनों हाथ उठाकर सरेंडर कर दिया फिर माही बोले 'अरे मैं मस्ती कर रहा हूं यार' उस फैन ने बताया कि फिर तो मैं पागल हो गया सीधे उनके पांव में गिर गया. अपने लेजेंड से मिलकर मेरी आंख में आंसू थे. उसने मुझे खड़ा किया और गले लगा लिया. उसके बाद फैन ने कहा कि वो फीलिंग में आपको क्या ही बताऊं.

धोनी ने सर्जरी को देख लेने का वायदा किया
उसने बताया कि मैंने माही भाई को बोला कि, पूरी दुनिया में मैं आपका फैन हूं अगर आपका कोई फैन नहीं हैं तो समझ जाना कि मैं नहीं हूं. फिर धोनी ने कहा- 'अच्छा ऐसा है क्या' और फिर उन्होंने मेरे कंधे पर हाथ रखा और मैं पिंघल गया वहीं पर'. फैन ने बताया कि माही भाई ने पूछा सांस क्यों फूल रहा है तो मैंने बताया कि नाक की परेशानी है और सर्जरी होगा, तब उन्होंने बोला कि तेरी सर्जरी का मैं देख लूंगा.

जब सिक्योरिटी को कुछ नहीं कहने के लिए बोला
फैन ने बताया कि धोनी ने आखिर मैं बोला तुझे कुछ नहीं होगा घबरा मत, मैं तुझे कुछ नहीं होने दूंगा घबरा मत यह लोग तुझे कुछ नहीं करेगा, उसके बाद माही ने सिक्योरिटी को फैन को कईं बार कुछ न कहने के लिए बोला.

बता दें कि यह वाकया, गुजरात बनाम चेन्नई के बीच मैच का है जब धोनी बल्लेबाजी करने के लिए उतरे थे. इस आईपीएल में कईं बार ऐसे मौके आते है जब फैन सिक्योरिटी को तोड़कर अपने पसंदीदा फैन से मिलने के लिए पहुंचे हैं.

यह भी पढ़ें : टीम इंडिया का हुआ धमाकेदार फोटोशूट, इस अंदाज में नजर आई रोहित शर्मा की ब्लू आर्मी

ABOUT THE AUTHOR

...view details