नई दिल्ली :आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ में क्वालीफाई करने से चूक गई थी. इस दौरान सीएसके और एमएस धोनी के फैंस को एक बड़ा झटका लगा था. फैंस का मानना था कि एमएस धोनी शायद यह अपने करियर का आखिरी आईपीएल खेल रहे हैं ऐसे में फैंस कई बार सिक्योरिटी को लांघकर अपने पसंदीदा खिलाड़ी एमएस धोनी से गले मिलने भी पहुंचे.
एक ऐसा ही घटना गुजरात बनाम चेन्नई के बीच मुकाबले में हुई. एमएस धोनी का डाई हार्ड फैन सिक्योरिटी को लांघकर उनसे मिलने पहुंचा और वह धोनी के गले लगाने के बाद उनके पैरों में नतमस्तक हो गया. अब उस फैन ने धोनी से मुलाकात का वो किस्सा शेयर किया है जब उस 19 सेकंड में वह धोनी से मिला और उनसे बातचीत हुई. उसकी वह बातचीत सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
बोला आंख में आंसू आ गए
गुजरात के खिलाफ मैच में सिक्योरिटी तोड़कर उनके पास पहुंचने वाले लड़के का नाम जय जानी है. उसने बताया कि जब मैं भागकर माही भाई से मिलने पहुंचा तो वह भागने लगे और मुझे लगा वह चले जाएंगे. तब मैंने अपने दोनों हाथ उठाकर सरेंडर कर दिया फिर माही बोले 'अरे मैं मस्ती कर रहा हूं यार' उस फैन ने बताया कि फिर तो मैं पागल हो गया सीधे उनके पांव में गिर गया. अपने लेजेंड से मिलकर मेरी आंख में आंसू थे. उसने मुझे खड़ा किया और गले लगा लिया. उसके बाद फैन ने कहा कि वो फीलिंग में आपको क्या ही बताऊं.