दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टी20 के पूर्व नंबर-1 इंग्लिश बल्लेबाज ने लिया संन्यास, पंजाब के लिए खेल चुका है आईपीएल - Dawid Malan - DAWID MALAN

Dawid Malan : इंग्लैंड के बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड मलान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. डेविड मलान इंग्लैंड के लिए खेलते हुए नंबर एक बल्लेबाज रह चुके हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Dawid Malan
डेविड मलान (IANS PHOTO)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 28, 2024, 3:19 PM IST

नई दिल्ली :इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड मालन ने 37 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है. डेविड मलान इंग्लैंड के लिए खेलते हुए नंबर एक बल्लेबाज रह चुके हैं. मलान जॉस बटलर के अलाव इंग्लैंड के लिए तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने टी20, वनडे और टेस्ट तीनों फॉर्मेट में शतक लगाया है.

मलान इंग्लैंड के लिए ज्यादा क्रिकेट नहीं खेल पाए हैं. उनको इंग्लैंड के लिए 22 टेस्ट, 30 वनडे और 62 टी20I मैच खेलने का मौका मिला है. उनके नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 8 शतक है जिसमें 6 वनडे में और एक-एक टेस्ट और टी20 में आया है. मलान पिछले साल भारत में हुए ICC पुरुष वनडे विश्व कप 2023 के बाद से इंग्लैंड टीम की टीम में शामिल नहीं थे.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ व्हाइट-बॉल सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम में शामिल नहीं किए जाने के बाद मालन ने अपने फैसले की पुष्टि की. ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक मलान ने टाइम्स से बात करते हुए कहा, 'टेस्ट क्रिकेट हमेशा मेरे लिए शिखर रहा है, कभी-कभी मैं अच्छा खेलता था, लेकिन बीच में मैं अच्छा नहीं खेल पाता था या लगातार अच्छा नहीं खेल पाता था, जो निराशाजनक था क्योंकि मुझे लगता था कि मैं इससे बेहतर खिलाड़ी हूं.

मलान ने 2017 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने टी20I डेब्यू में 44 गेंदों पर 78 रन बनाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी शुरुआत की थी. क्रिकेट में उनके नाम 4416 रन हैं. मलान को 2021 की नीलामी में पंजाब किंग्स ने 1.5 करोड़ रुपये की कीमत पर चुना था और यह बाएं हाथ के इस खिलाड़ी का पहला आईपीएल सीजन था.

यह भी पढ़ें : 'तेरी उम्र ही क्या है...', रोहित शर्मा ने ये बात बोलकर रिंकू सिंह को किया था शांत, खुद किया खुलासा

ABOUT THE AUTHOR

...view details