जमशेदपुरःइंडियन सुपर लीग 2023-24 सीजन के एक रोमांचक मैच में जमशेदपुर एफसी की भिड़ंत एफसी गोवा से हुई. जमशेदपुर के जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स मैदान में मैच खेला गया. खेल काफी उतार-चढ़ाव भरा था. जिसमें दोनों टीमें जीत के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही थी, लेकिन आखिरकार एफसी गोवा 3-2 स्कोर के साथ विजयी हुई.
जमशेदपुर एफसी की शुरुआत थी बेहतरीन
मैच की शुरुआत में सबसे पहले जमशेदपुर एफसी ने बाजी मारी. 17वें मिनट में री ताचिकावा ने छह-यार्ड बॉक्स के बाईं ओर से शॉट के साथ नेट के पीछे गेंद को पहुंचाया. जिससे जमशेदपुर को बढ़त मिल गई. हालांकि, घरेलू टीम की खुशी ज्यादा देर तक नहीं रही और एफसी गोवा ने जल्दी ही अपना लय हासिल कर लिया. लेकिन एफसी गोवा टीम ने 21वें मिनट में स्कोर बराबर कर दिया.
गोवा ने जमशेदपुर की डिफेंस को मुश्किल में डाला
बताते चलें कि मैच के दौरान बॉक्स के लेफ्ट साइड से सदाउई की स्ट्राइक को कार्ल मैकहुग से असिस्ट मिली. उनके प्रयास जल्द ही सफल हुए और कार्लोस मार्टिनेज ने 28वें मिनट में गोवा को आगे कर दिया.बॉक्स के सेंटर से निचले लेफ्ट कॉर्नर तक मार्टिनेज का दाएं पैर से लगाया गया शॉट गोवा की क्षमता का प्रमाण था, जिसने जमशेदपुर एफसी की डिफेंस के लिए मुश्किल खड़ा कर दिया.
पहले हाफ में गोवा ने बना ली थी बढ़त
पहले हाफ का समापन जमशेदपुर के शुरुआती प्रभुत्व और गोल के कई प्रयासों के बावजूद एफसी गोवा 2-1 की बढ़त के साथ हुआ. जैसे ही दूसरा हाफ शुरू हुआ जमशेदपुर एफसी बराबरी के लिए कड़ी मेहनत करती दिखी. कई मौके बनाए, लेकिन गोवा की डिफेंस में सेंध लगाना मुश्किल हो रहा था. जमशेदपुर के लिए बराबरी का गोल 73वें मिनट में सेमिनलेन डोंगेल ने किया. जिससे जमशेदपुर की अपने सीजन के सकारात्मक अंत की उम्मीदें फिर से जाग गई. इसके बाद मैच ड्रॉ की ओर बढ़ता दिख रहा था.
अतिरिक्त समय में गोवा एफसी ने मारी बाजी