कांगड़ा: धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम एक बार फिर से चौके छक्कों के लिए तैयार है. 7 मार्च से इस क्रिकेट स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड टीम के बीच सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच खेला जाना है. इसको लेकर एचपीसीए के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी अपनी सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली है. वहीं, बात अगर मैदान की कि जाए तो इस स्टेडियम के मैदान पर ग्रास कटिंग का कार्य शुरू किया जा चुका है और पिच भी मैच के लिए तैयार कर ली गई है. हालांकि, वर्ल्ड कप के दौरान इस मैदान की आउटफील्ड को लेकर काफी विवाद हुआ था लेकिन अब इस क्रिकेट स्टेडियम की आउट फील्ड पूरी तरह से तैयार है और मैच खेलने के लिए अनुकूल है.
वहीं, 4 मार्च को भारत और इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी भी धर्मशाला पहुंच जाएंगे. 4 मार्च को स्पेशल विमान के जरिये इन क्रिकेट खिलाड़ियों को कांगड़ा हवाई अड्डे पर लाया जाएगा, जहां से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच इन्हें धर्मशाला ले जाया जाएगा. धर्मशाला पहुंचे के बाद ही इन दोनों टीमों के प्रैक्टिस सेशन भी बता दिया जाएगा कि किस समय पर इन दोनों टीमों के खिलाड़ी प्रैक्टिस के लिए धर्मशाला स्टेडियम में पहुंचेंगे. इसी के साथ इस क्रिकेट मैच को देखने के लिए इस बार एचपीसीए ने न्यूनतम एक हजार रुपये का टिकट और अधिकतम 30 हजार रुपये की टिकट रखा है. वहीं, 25 फरवरी के बाद ऑफलाइन टिकट काउंटर की व्यवस्था भी एचपीसीए द्वारा कर दी जाएगी.