दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

15 महीने बाद पंत की मैदान पर वापसी, 18 रन बनाकर लौटे पवेलियन - Rishabh Pant

दिल्ली बनाम पंजाब के बीच आईपीएल के इस सीजन का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में दिल्ली की बल्लेबाजी में खास फोकस ऋषभ पंत पर था जिन्होंने एक्सीडेंट के बाद मैदान पर वापसी की है. पढ़ें पूरी खबर....

ऋषभ पंत
ऋषभ पंत

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 23, 2024, 6:17 PM IST

नई दिल्ली :दिल्ली बनाम पंजाब के आईपीएल मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब को 175 रनों का लक्ष्य दिया. दिल्ली की पहली पारी में मुख्य फोकस ऋषभ पंत पर था जो दिसंबर 2022 में भयानक एक्सिडेंट के बाद क्रीज पर पहली बार बल्लबाजी करने के लिए उतरे. पंत ने बल्लेबाजी करते हुए तेज खेलने की कोशिश जरूर की लेकिन 13 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हुए.

पंत बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में हर्षल पटेल की गेंद पर कैच दे बैठे. आउट होने के बाद पंत खुद से काफी निराश दिखे. पंत का चोट के बाद यह पहला मैच था जब पंत बल्लेबाजी करने के लिए उतरे तब मैदान पर बैठे दर्शकों ने पंत को खूब चीयर्स किया. हालांकि, पंत के चेहरे पर नर्वसनेस साफ देखी जा सकती थी. उन्होंने मैच में दो चौके लगाए और बड़े शॉट लगाने की कोशिश की जिसमें वह विफल रहे.

पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी गेंदबाजी का फैसला किया. दिल्ली की शुरुआत काफी अच्छी रही और बीच में विकेट गिरने के बाद स्थिति खराब हो गई थी. दिल्ली के 19 ओवर में 149 रन थे अंतिम ओवर में अभिषेक पोरेल ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 25 रन ठोक डाले जिसके चलते टीम 174 रनों के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब हुई.

मिनी नीलामी में सबसे महंगे भारतीय गेंदबाज हर्षल पटेल महंगे साबित हुए उन्होंने 4 ओवर में 47 रन लुटाए.

यह भी पढ़ें : MI Vs GT Match Preview : गुजरात को उसके होम ग्राउंड में टक्कर देगी मुंबई, पांड्या पर टिकी होंगी निगाहें - IPL 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details