दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

CSK vs LSG: रुतुराज-स्टोइनिस ने जड़े तूफानी शतक, देखिए मैच के टॉप मोमेंट्स - IPL 2024 - IPL 2024

Chennai Super Kings vs Lucknow Super Giants: सीएसके को एलएसजी ने उनके घर में ही धूल चटाई है. इस मैच में कई लम्हें ऐसे रहे जब फैंस को काफी रोमांच देखने को मिला. तो एक बार फिर मैच के टॉप मोमेंट्स पर नजर डालते हैं.

Ruturaj Gaikwad and Marcus Stoinis
रुतुराज और स्टोइनिस

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 24, 2024, 9:59 AM IST

Updated : Apr 24, 2024, 11:28 AM IST

नई दिल्ली: मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2024 का 39वां मैच एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में सीएसके को 2 विकेट से एलएसजी ने उसी के घर में हरा दिया. इस सीजन लखनऊ की चेन्नई पर ये लगातार दूसरी जीत है. चेन्नई ने पहले खेलते हुए कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के शतक की बदौलत 211 रन बनाए. लखनऊ ने मार्कस स्टोइनिस के शतक के चलते 3 गेंद बाकी रहते हुए 4 विकेट खोकर 213 रन बनाकर मैच जीत लिया. तो आइए इस मैच के टॉप मोमेंट्स पर नजर डालते हैं.

राहुल ने पकड़ा शानदार कैच - मैट हेनरी की गेंद पर केएल राहुल ने अजिंक्य रणहे का शानदार कैच पकड़ा, जिसे देख मैदान पर मौजूद सभी फैंस हैरान रह गए.

गायकवाड़ ने लगाया शतक -चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने 60 गेंदों में 12 चौके और 3 छक्कों के साथ 108 रनों की शतकीय पारी खेली.

शिवम ने मचाया धमाल - सीएसके के स्टार बल्लेबाज शिवम दुबे ने यश ठाकुर के एक ओवर में 19 रन बटौरे उन्होंने इस ओवर में तूफानी छक्का भी लगाया. शिवम ने 27 गेंदों में 66 रनों की पारी खेली. उन्होंने 3 चौके और 7 छक्के लगाए.

धोनी का दिखा जलवा - इस मैच में एमएस धोनी को सिर्फ 1 गेंद खेलने के लिए मिली. इस गेंद पर धोनी ने शानदार चौका लगाकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया.

रुतुराज ने पकड़ा बेहतरीन कैच - मुस्तफिजुर रहमान की गेंद पर लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल का बेहतरीन कैच रुतुराज गायकवाड़ ने पकड़ा.

अली को पड़ा लंबा छक्का - सीएसके के स्पिनर मोइन अली को मार्कस स्टोइनिस ने एक तूफानी छक्का मारा, जिसे देख उनके टीम के बाकी खिलाड़ी भी हैरान रह गए.

स्टोइनिस ने की चौके-छक्कों की बरसात - लखनऊ के स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने इस मैच में चौके छक्कों की बरसात करते हुए 63 गेंदों में 13 चौके और 6 छक्कों की मदद से 124 रनों की नाबाद पारी खेली टीम को जीत दिला दी.

जीत के बाद मना जोरदार जश्न - मार्कस स्टोइनिस की ये पारी इस सीजन की किसी भी खिलाड़ी द्वारा खेली गई सबसे बड़ी पारी थी. इस मैच का विनिंग शॉट भी स्टोइनिस के बल्ले से आया.

ये भी पढे़ं :-क्रिकेट छोड़ आधार कार्ड बनवाने दौड़े डेविड वार्नर, दिल्ली कैपिटल्स ने शेयर किया मजेदार वीडियो
Last Updated : Apr 24, 2024, 11:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details