चेन्नई और गुजरात के बीच आज होगी टक्कर, जीत की लय को कायम रखना चाहेगी दोनों टीमें - IPL 2024 - IPL 2024
आईपीएल 2024 का आठवां मुकाबला चेन्नई बनाम गुजरात के बीच खेला जाएगा दोनों ही टीमें सीजन का अपना पहला मैच जीत चुकी हैं दोनों टीमें चाहेंगी कि वह जीत के क्रम को बरकरार रखे. पढ़ें पूरी खबर......
चेन्नई : आईपीएल 2024 का 7वां मैच मंगलवार को मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा, जिसमें दो नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और शुभमन गिल के बीच भी दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा. सीएसके ने अपने खिताब की रक्षा की शुरुआत आरसीबी पर जीत के साथ की, जबकि गुजरात ने भी मुबंई पर जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की.
चेन्नई बनाम गुजरात
दोनों टीमों के बीच अब तक टूर्नामेंट में पांच बार टक्कर हुई है, जिसमें पिछले सीजन का बारिश से प्रभावित फाइनल भी शामिल है, जहां सीएसके ने रोमांचक मैच जीतकर अपनी पांचवीं आईपीएल ट्रॉफी जीती थी. दोनों टीमों के बीच हेड टु हेड मुकाबले की बात करें तो सीएसके ने दो जबकि गुजरात टाइटंस ने 3 मैच जीते हैं.
सीएसके बनाम जीटी मैच का समय- मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा और टॉस मैच 7:00 बजे होगा. यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. वहीं, मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर उपलब्ध होगी. अब देखना यह है कि क्या दोनों टीमें पिछले मैच वाली प्लेइंग 11- खिलाती हैं या फिर कोई बदलावल करेंगी.