दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इस भारतीय खिलाड़ी पर लुटेगा जमकर पैसा, ये 3 बड़ी टीमें अपने साथ जोड़ने को तैयार - IPL RETENTION 2025

आईपीएल 2025 के रिटेंशन की खबरों के बीच सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार ऑलराउंडर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है.

Washington Sundar
वाशिंगटन सुंदर (IANS PHOTO)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Oct 29, 2024, 3:24 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिन ऑलराउंड वाशिंगटन सुंदर आईपीएल 2025 रिटेंशन से पहले ही चर्चाओं में आ गए हैं. सुदंर को हाल ही में रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया गया था. ऑफ स्पिनर ने इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया और पहली पारी में 7 व दूसरी पारी में 4 विकेट लेकर कुल 11 विकेट अपने नाम किए.

सुंदर पर ये तीन टीम लगाएंगे दांव
अब इस धमाकेदार प्रदर्शन के बाद वाशिंगटन सुंदर को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. खबरों की मानें तो आईपीएल 2025 में सुंदर पर तीन बड़ी टीमें दांव लगाने वाली हैं. दरअसल सुंदर इस समय सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा है. अगर हैदराबाद की टीम उन्हें रिटेन नहीं करती है, तो चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस जैसी विजेता टीमें उन्हें अपने साथ जोड़ सकती हैं.

वाशिंगटन सुंदर (IANS PHOTO)

आईपीएल 2025 के रिटेंशन की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर है. इस दिन सभी 10 फ्रेंचाईजी अपने-अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को रिटेन कर लेंगी. हर टीम 6 खिलाड़ियों को रिटेंशन के जरिए रिटेन कर सकती है. इस दौरान टीम राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल भी कर सकती है. हैदराबाद की टीम संभवत: कप्तान पैट कमिंस, ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन, नितीश कुमार रेड्डी और अब्दुल समद को रिटेन कर सकती है.

'टाइम्स ऑफ इंडिया' की रिपोट के अनुसार सुंदर सनराइजर्स हैदराबाद की रिटेन लिस्ट में नहीं हैं. टीम चाहे तो उन्हें आरटीएम का इस्तेमाल कर अपने साथ बनाए रख सकती है. अगर SRH ऐसा नहीं करती है तो सुंदर नीलामी में चले जाएंगे और वहां चेन्नई, मुंबई और गुजरात उन पर जमकर पैसा लुटा सकती है.

ये खबर भी पढ़ें :किन खिलाड़ियों को रिटेन करेगी पंजाब किंग्स, 2 खतरनाक भारतीय फिनिशर भी लिस्ट में मौजूद

ABOUT THE AUTHOR

...view details