नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिन ऑलराउंड वाशिंगटन सुंदर आईपीएल 2025 रिटेंशन से पहले ही चर्चाओं में आ गए हैं. सुदंर को हाल ही में रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया गया था. ऑफ स्पिनर ने इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया और पहली पारी में 7 व दूसरी पारी में 4 विकेट लेकर कुल 11 विकेट अपने नाम किए.
सुंदर पर ये तीन टीम लगाएंगे दांव
अब इस धमाकेदार प्रदर्शन के बाद वाशिंगटन सुंदर को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. खबरों की मानें तो आईपीएल 2025 में सुंदर पर तीन बड़ी टीमें दांव लगाने वाली हैं. दरअसल सुंदर इस समय सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा है. अगर हैदराबाद की टीम उन्हें रिटेन नहीं करती है, तो चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस जैसी विजेता टीमें उन्हें अपने साथ जोड़ सकती हैं.