रोहतास:भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के चौथे मुकाबले में डेब्यू करने वाले रोहतास जिले के क्रिकेटर आकाशदीपमंगलवार को अपने गांव सासाराम पहुंचे. रोहतास में प्रवेश करते ही आकाशदीप का जगह-जगह सामाजिक संगठन और क्रिकेट प्रेमियों ने सुपरस्टार की तरह भव्य स्वागत किया गया. उनके साथ सेल्फी लेने के लिए लोगों में होड़ मची रही.
आकाश ने परदादा को किया नमन:अपने क्रिकेट करियर में पहली बार भारत की तरफ से टेस्ट मैच खेलने के बाद आकाशदीप सबसे पहले सासाराम आकर अपने परदादा सह महान स्वतंत्रता सेनानी निशान सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और आशीर्वाद प्राप्त करने के बाद सीधे अपने पैतृक गांव बड्डी के लिए निकल पड़े. भारत ने इस मैच में आसान जीत दर्ज करते हुए टेस्ट सीरीज भी 3-1 से अपने नाम कर ली है.
आखिरी टेस्ट खेलने जाएंगे हिमाचल प्रदेश:अब आकाशदीप अपने परिवार के साथ कुछ समय व्यतीत करने के पश्चात 7 मार्च से शुरू होने वाले पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के लिए हिमाचल प्रदेश जाएंगे और भारतीय क्रिकेट टेस्ट टीम का हिस्सा बनेंगे. आकाशदीप भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे टेस्ट सीरीज के कारण मीडिया से थोड़ा दूरी बनाते दिखाई दिए तथा अन्य सवालों के जवाब दिए बगैर ही सीधे अपने गांव के लिए निकल पड़े.
पहले मैच में चटकाए तीन विकेट: बता दें की आकाशदीप रोहतास जिले के शिवसागर प्रखंड अंतर्गत बड्डी गांव के मूल निवासी हैं. महान स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय निशांत सिंह के पौत्र हैं. जिस तरह महान स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय निशान सिंह ने 1857 के विद्रोह में जिले का नेतृत्व करते हुए अंग्रेजों के दांत खट्टे किए ठीक उसी तरह उनके पौत्र आकाशदीप ने भी इंग्लैंड के खिलाफ खेल रहे अपने पहले टेस्ट मैच में हीं पहले तीन विकेट लेकर इंग्लिश टीम के खेमे में खलबली मचा दी.