खटीमा (दीपक फुलारा):उत्तराखंड में 38वें नेशनल गेम्स के तहत मलखंभ प्रतियोगिता शुरू हो गई है. जिसका शुभारंभ खटीमा के चकरपुर स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में सीएम पुष्कर धामी ने किया. इस दौरान सीएम धामी ने मलखंभ प्रतियोगिता का अवलोकन कर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया.
साथ ही चकरपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में बॉक्सिंग खिलाड़ियों के लिए छात्रावास बनाए जाने की घोषणा भी की. उन्होंने कहा कि पहली बार देवभूमि उत्तराखंड से मलखंभ और योग को राष्ट्रीय खेलों में शामिल करने की शुरुआत की गई है, जो गौरव की बात है.
उत्तराखंड मलखंभ एसोसिएशन के सचिव रमेश ओली से खास बातचीत (वीडियो- ETV Bharat) मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि मलखंभ भारत का प्राचीन खेल है. इस खेल को इस बार राष्ट्रीय खेलों में शामिल किया गया है. खटीमा में मलखंभ खेल के राष्ट्रीय आयोजन के बाद राज्यभर के खिलाड़ियों का मलखंभ खेल के प्रति रुझान बढ़ेगा.
मलखंभ प्रतियोगिता में दमखम दिखाते खिलाड़ी (फोटो- ETV Bharat) सीएम धामी ने उत्तराखंड को खेल प्रदेश बनाने की बात कहते हुए खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन पर सराहना भी की. वहीं, 38वें राष्ट्रीय खेल में बॉक्सिंग इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने वाले खटीमा के चकरपुर निवासी युवा गोल्डन ब्वॉय कपिल पोखरिया को भी सम्मानित किया.
राष्ट्रीय खेल के तहत मलखंभ प्रतियोगिता शुरू (वीडियो- ETV Bharat) 16 राज्यों के 32 टीमें ले रही हिस्सा: वहीं, द्रोणाचार्य अवॉर्ड से सम्मानित और मलखंभ खेल विशेषज्ञ योगेश मालवीय ने बताया कि इस मलखंभ इवेंट में 16 राज्यों की 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं. ये खिलाड़ी अगले तीन दिन तक चकरपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर मेडल के लिए दमखम दिखाएंगे.
मलखंभ में दमखम दिखाती महिला प्रतिभागी (फोटो- ETV Bharat) मलखंभ इवेंट में पोल मलखम, रोप मलखम, हैंगिंग मलखम आयोजित होंगे. देश के विभिन्न राज्यों से आए करीब 192 खिलाड़ी और 50 से ज्यादा टेक्निकल टीम एवं ऑफिशियल इस आयोजन में शिरकत कर रहे हैं.
सीएम धामी ने कही ये बात:सीएम पुष्कर धामी ने कहा कि यह उत्तराखंड के लिए गौरव की बात है कि पहली बार देवभूमि से मलखंभ और योग को राष्ट्रीय खेलों में शामिल करने की शुरुआत की गई है. खिलाड़ियों को बॉक्सिंग की सुविधा देने के लिए जल्द ही चकरपुर स्टेडियम में बोर्डिंग बॉक्सिंग एकेडमी का शुभारंभ किया जाएगा. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेलों से उत्तराखंड को राष्ट्रीय पटल पर पहचान मिली है.
मलखंभ प्रतियोगिता में खिलाड़ी (फोटो- ETV Bharat) ये भी पढ़ें-