झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / sports

चतरा की बेटी का झारखंड कबड्डी टीम में चयन, राष्ट्रीय सब-जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप में बिखेरेंगी जलवा - Riya Selected In Kabaddi Team - RIYA SELECTED IN KABADDI TEAM

Sub Junior Kabaddi Championship. चतरा की बेटी ने जिले का नाम रोशन किया है. छात्रा रिया का चयन 33वीं राष्ट्रीय सब-जूनियर बालिका कबड्डी चैंपियनशिप के लिए झारखंड टीम में हुआ है. वहीं छात्रा के चयन से विद्यालय परिवार में खुशी की लहर है.

http://10.10.50.75//jharkhand/30-March-2024/jh-cha-03-chatra-jh10029_30032024155743_3003f_1711794463_370.jpg
Riya Selected In Kabaddi Team

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 30, 2024, 6:24 PM IST

चतरा: बिहार के पटना में होने वाली 33वीं राष्ट्रीय सब-जूनियर बालिका कबड्डी चैंपियनशिप के लिए झारखंड टीम में चतरा के उत्क्रमित उच्च विद्यालय मरामदिरी की छात्रा रिया का चयन हुआ है. रिया कुमारी 31 मार्च से तीन अप्रैल तक होने वाली कबड्डी प्रतियोगिता में जलवा बिखेरेंगी. इधर, झारखंड टीम में रिया के चयन से स्कूल के बच्चों और शिक्षकों में खुशी की लहर है. रिया इससे पूर्व भी कई खेलों अपनी प्रतिभा दिखा चुकी हैं.

जिला और राज्यस्तरीय एथलेटिक्स में भी रिया अपनी प्रतिभा का मनवा चुकीं हैं लोहा

विगत कुछ दिनों पहले विद्यालय स्तर के जिलास्तरीय और राज्यस्तरीय एथलेटिक्स में भी रिया सिल्वर और गोल्ड मेडल अपने नाम कर चुकी हैं. वहीं कबड्डी चैंपियनशिप में चयन होने के बाद रिया ने खुशी जाहिर की है. बताते चलें कि इससे पूर्व भी राष्ट्रीय स्तर के खेलों में रिया अपना जलवा बिखेर चुकी हैं. रिया ने कहा कि मुझे खुशी है कि हमारे जैसे छोटे कस्बे के बच्चे भी विद्यालय की ओर से जिला और राज्य स्तर तक पहुंच अपनी प्रतिभा के बल पर स्कूल और जिला का नाम रोशन कर रहे हैं.

शिक्षक और कब्बड्डी एसोसिएशन के पदाधिकारियों का रिया ने जताया आभार

रिया ने विद्यालय के शिक्षक विकास चंद्र पटेल, चतरा जिला कब्बड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष रघुनंदन प्रसाद, सचिव लकीकान्त साहू और सह सचिव वैजनाथ यदुवंशी का भी आभार जताया है. रिया ने कहा कि इन लोगों के मार्गदर्शन की बदौलत ही वह विद्यालय और जिला से लेकर राज्यस्तरीय खेलों तक पहुंची हैं. रिया के चयन पर प्रधानाध्यापक संजय कुमार सिंदुरिया, शमीम, जया समेत शिक्षकों और बच्चों ने बधाई दी है.

ये भी पढ़ें-

कोडरमा में कबड्डी खिलाड़ियों का प्रशिक्षण, झारखंड की टीम के चयन की प्रक्रिया शुरू

Bokaro News: खेल प्रतियोगिता 2023 का आयोजन, लड़कियों ने खूब दिखाया दम

17 फरवरी से शुरू होगी राष्ट्रीय स्कूल खेल प्रतियोगिता, विभिन्न खेलों में स्कूली बच्चे दिखाएंगे दम

ABOUT THE AUTHOR

...view details