चतरा: बिहार के पटना में होने वाली 33वीं राष्ट्रीय सब-जूनियर बालिका कबड्डी चैंपियनशिप के लिए झारखंड टीम में चतरा के उत्क्रमित उच्च विद्यालय मरामदिरी की छात्रा रिया का चयन हुआ है. रिया कुमारी 31 मार्च से तीन अप्रैल तक होने वाली कबड्डी प्रतियोगिता में जलवा बिखेरेंगी. इधर, झारखंड टीम में रिया के चयन से स्कूल के बच्चों और शिक्षकों में खुशी की लहर है. रिया इससे पूर्व भी कई खेलों अपनी प्रतिभा दिखा चुकी हैं.
जिला और राज्यस्तरीय एथलेटिक्स में भी रिया अपनी प्रतिभा का मनवा चुकीं हैं लोहा
विगत कुछ दिनों पहले विद्यालय स्तर के जिलास्तरीय और राज्यस्तरीय एथलेटिक्स में भी रिया सिल्वर और गोल्ड मेडल अपने नाम कर चुकी हैं. वहीं कबड्डी चैंपियनशिप में चयन होने के बाद रिया ने खुशी जाहिर की है. बताते चलें कि इससे पूर्व भी राष्ट्रीय स्तर के खेलों में रिया अपना जलवा बिखेर चुकी हैं. रिया ने कहा कि मुझे खुशी है कि हमारे जैसे छोटे कस्बे के बच्चे भी विद्यालय की ओर से जिला और राज्य स्तर तक पहुंच अपनी प्रतिभा के बल पर स्कूल और जिला का नाम रोशन कर रहे हैं.
शिक्षक और कब्बड्डी एसोसिएशन के पदाधिकारियों का रिया ने जताया आभार