दुबई: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम शनिवार, 15 फरवरी की रात दुबई पहुंच गई. टीम इंडिया ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का नई यात्रा नियम का पालन करते हुए पूरी टीम बिना परिवार और पार्टनर के एक साथ दुबई पहुंची. BCCI ने खिलाड़ियों का एक वीडियो भी शेयर किया है.
BCCI ने शेयर की वीडियो
वीडियो में भारतीय टीम की मुंबई से दुबई तक की यात्रा को दिखाया गया है जिसमें खिलाड़ी एक दूसरे से हंसी मजाक करते हुए देखे जा सकते हैं. दुबई पहुंचने के बाद भारतीय टीम का शानदार स्वागत किया गया. टीम इंडिया ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से दुबई के लिए उड़ान भरी थी.
भारत अपने तमाम मैच दुबई में ही खेलेगा
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 दुबई और पाकिस्तान में होने वाली है और भारत अपने तमाम मैच दुबई में ही खेलेगा. उनका पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. जबकि टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी को पाकिस्तान में पाक बनाम न्यूजीलैंड के मैच होगी. 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान आमने सामने होंगे.
भारतीय टीम आत्मविश्वास से भरी हुई है