नई दिल्ली : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शुरू होने में अब सिर्फ 11 दिन बचे हैं. 19 फरवरी को मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में होने वाले ओपनिंग मैच के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत होगी. इससे पहले इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच खेलने को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है.
अफगानिस्तान के खिलाफ मैच खेलेगा इंग्लैंड
ईसीबी ने कंन्फर्म किया है कि इंग्लैंड 26 फरवरी को लाहौर में निर्धारित शेड्यूल के अनुसार चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान का सामना करेगा, जबकि ब्रिटिश राजनेताओं ने मैच के बहिष्कार का अनुरोध किया है. ईसीबी ने यूके सरकार, आईसीसी और इंग्लैंड के खिलाड़ियों के साथ कई चर्चाओं के बाद यह फैसला लिया है.
सांसदों ने किया था मैच बहिष्कार का आह्वान
बता दें कि, पिछले महीने 160 से ज्यादा ब्रिटिश राजनेताओं ने अफगानिस्तान के साथ मैच के बहिष्कार का आह्वान किया था. तालिबान शासन द्वारा 2021 में सत्ता में लौटने के बाद खेलों में महिलाओं की भागीदारी पर प्रतिबंध लगाने के फैसले के कारण बहिष्कार का आह्वान किया गया था, जो आईसीसी के नियमों का उल्लंघन है. लेकिन पुरुष टीम को अभी भी प्रतिस्पर्धा करने की अनुमति है.