दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बीपीएल 2024: मुस्तफिजुर रहमान को अभ्यास के दौरान सिर पर लीग चोट, मैदान पर ही हुए धराशायी

मुस्तफिजुर रहमान को बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दौरान चोटिल हो गए हैं. उनके सिर पर बॉल लगने के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है.

Mustafizur Rahman
मुस्तफिजुर रहमान

By IANS

Published : Feb 18, 2024, 3:33 PM IST

ढाका: बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को लेकर एक बुरी खबर सामने आई है. खबरों के अनुसार मुस्तफिजुर को जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) के दौरान सिर में चोल लगी जिसके चलते उन्हें अस्पताल ले जाया गया है. बता दें कि मुस्तफिजुर बीपीएल में फ्रेंचाइजी कोमिला विक्टोरियंस के साथ अभ्यास सत्र में हिस्सा ले रहे थे. इस दौरान उनके सिर पर चोट लगी और उन्हें चटगांव के अस्पताल ले जाया गया है.

बता दें कि मुस्तफिजुर अपने गेंदबाजी मार्क के करीब थे, जब लिटन दास का एक शॉट उन्हें लगा, जो पास के नेट में बल्लेबाजी कर रहे थे. क्रिकबज के अनुसार, मुस्तफिजुर के सिर पर चोट लग गई और खून बहने लगा. मुस्तफिजुर को स्टैंडबाय एम्बुलेंस में अस्पताल ले जाने से पहले मैदान पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया. यह घटना तब हुई जब बगल के नेट में बल्लेबाजी कर रहे लिटन दास ने एक ऐसा शॉट मारा जिससे मुस्तफिजुर के सिर पर चोट लग गई.

उनरे सीटी स्कैन से पता चला कि अंदरूनी तौर पर कोई खून नहीं बह रहा है. टीम के फिजियो एसएम जाहिदुल इस्लाम साजल ने एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा कि मुस्तफिजुर के सिर पर चोट लगी थी, जिसका इलाज कंप्रेशन बैंडेज से किया गया था. उन्हें घाव में टांके लगाने के लिए एक सर्जिकल प्रक्रिया से गुजरना पड़ा और वर्तमान में कोमिला विक्टोरियंस टीम के फिजियो द्वारा उनकी बारीकी से निगरानी की जा रही है.

Mustafizur Rahman

मुस्तफिजुर रहमान ने बांग्लादेश के लिए 15 टेस्ट में 31 विकेट और 103 वनडे मैचों में 162 विकेट अपने नाम किए हैं. वो 88 टी20 मैचों में भी 105 विकेट हासिल कर चुके हैं. इसके अलावा 48 आईपीएल मैचों में उनके नाम 47 विकेट दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें : भारत ने दूसरी पारी 430 पर की घोषित, इंग्लैंड को जीत के लिए दिया 557 रनों का लक्ष्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details