सिडनी: 19 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज सैम कोंस्टास बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बॉक्सिंग डे टेस्ट में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. कोंस्टास वर्तमान में बिग बैश लीग (बीबीएल) में सिडनी थंडर का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. उन्हें सलामी बल्लेबाज नैथन मैकस्वीनी की जगह पहली बार टीम में शामिल किया गया है.
सैम कोंस्टास के माता-पिता भावुक हो गए
जिसके बाद दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज कोंस्टास ने खुलासा किया है कि वह अपने माता-पिता को यह खबर देते समय रोने से बचने की कोशिश कर रहे थे. कोंस्टास ने बीबीएल के एक मैच के बीच में प्रसारकों से कहा, 'मैं नेट्स पर था और उसी वक्त मुझे जॉर्ज बेली का फोन आया, उन्होंने मुझे बताया कि मैं टेस्ट टीम में चुना गया हूं, इसके बाद मैंने तुरंत अपने माता-पिता को फोन किया, वो दोनो यह खबर सुनकर बहुत भावुक थे.
कोंस्टास ने आगे यह भी कहा कि इतनी बड़ी खबर सुन कर मां रो रही थी, मैं रोने से बचने की कोशिश कर रहा था और पिताजी बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहे थे. यह सभी उतार-चढ़ावों के साथ एक अद्भुत यात्रा रही है, इसलिए मैं इसके लिए बहुत आभारी हूं.'
टेस्ट डेब्यू करने वाले सबसे युवा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी
बॉक्सिंग डे टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर शुरू होगा और कोंस्टास मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में पदार्पण करने के लिए तैयार हैं. अगर कोन्स्टास उस मैच में डेब्यू कैप प्राप्त कर लेते है तो उस दिन वो 468वें ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टेस्ट खिलाड़ी बन जाएंगे. इसके अलावा वह एलन क्रेग, मौजूदा कप्तान पैट कमिंस और टॉम गैरेट के बाद टेस्ट डेब्यू करने वाले चौथे सबसे युवा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन जाएंगे.
कोन्स्टास शानदार फॉर्म में हैं
पिछले कुछ समय से कोन्स्टास शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने शेफ़ील्ड शील्ड में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 88 रन और बीबीएल में सिडनी थंडर के लिए 27 गेंदों में 56 रन बनाए थे. इसके अलावा उन्होंने भारत ए के खिलाफ नवंबर में मेलबर्न में नाबाद 73 रन बनाए थे. तीन हफ़्ते पहले अभ्यास मैच में भारत के खिलाफ प्रधानमंत्री एकादश की ओर से खेलते हुए कोंस्टास ने 97 गेंदों में 107 रन की पारी खेली थी. कैनबरा में खेले गए उस मैच में भारतीय दल के आकाश दीप, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा शामिल थे.