नई दिल्ली :पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी करने जा रहा है. इसको लेकर वह पूरी तैयारियों में जुटा है लेकिन भारत का वहां पहुंचना अभी कन्फर्म नहीं है. यह कहना होगा कि पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाले इस आईसीसी टूर्नामेंट में भारत का जाना लगभग मुश्किल है. दूसरी ओर, पाकिस्तान लगातार कह रहा है कि वे अपने देश में चैंपियनशिप की मेजबानी करेंगे.
इसी क्रम में खबर है कि पीसीबी ने बीसीसीआई के सामने एक प्रस्ताव रखा है.
दिल्ली या चंडीगढ़ का प्रस्ताव
बीसीसीआई सुरक्षा कारणों से भारतीय टीम को पाकिस्तान में रखने के लिए सहमत नहीं है. क्रिकेट सूत्रों के अनुसार, पीसीबी ने प्रस्ताव दिया है या फिर देने की तैयारी कर रहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम मैच के तुरंत बाद दिल्ली या चंडीगढ़ के लिए रवाना हो जाए.
इस सवाल के जवाब में बीसीसीआई के एक सूत्र ने बकाया कि उन्हें ऐसा अभी तक कोई प्रस्ताव नहीं मिला है लेकिन अगर पाकिस्तान इसके लिए तैयारी भी कर रहा है तो बीसीसीआई उन सभी को खारिज कर देगा. उन्होंने साफ कहा कि अगर ऐसा प्रस्ताव आता है तो इसको खारिज कर दिया जाएगा.
यह सरकार का फैसला है
इस सवाल के जवाब में कि क्या हमें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाना चाहिए? बीसीसीआई सूत्रों ने कहा, यह पूरी तरह से केंद्र सरकार के फैसले पर निर्भर करता है. दूसरी ओर, ऐसी खबरें हैं कि पाकिस्तान भी मानसिक रूप से तैयार है कि भारत उनके देश में नहीं आएगा.