हैदराबाद : बीसीसीआई का वार्षिक पुरस्कार समारोह बुधवार को हैदराबाद में आयोजित किया गया. इस समारोह में क्रिकेट की तमाम दिग्गज हस्तियों ने भाग लिया. बहुत से खिलाड़ियों को पुरस्कार दिया गया और वर्तमान खिलाड़ी और पूर्व खिलाड़ियों ने अपने विचार भी रखे. अब बीसीसीआई ने उस समारोह का हाइलाइट वीडियो शेयर किया है. जिसमें भारतीय टीम के खिलाड़ी मस्ती करते हुए भी नजर आ रहे हैं.
बीसीसीआई ने जो हाईलाइट वीडियो शेयर किया है उसमें देखा जा सकता है कि खिलाड़ियों ने इस प्रोग्राम में फोटो शूट भी कराए. इस प्रोग्राम में पुरुष और महिला दोनों क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मोजूद थे. शुभमन गिल को 2022-23 के लिए सर्वश्रेष्ठ अंतराष्ट्रीय क्रिकेटर का प्रतिष्ठित पॉली उमरीगर का अवार्ड शुभमन गिल को मिला था. साथ ही समृति मंधाना को 2020-21 और 2022-22 के लिए सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेटर का अवार्ड मिला. इसके अलावा रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह और अन्य कईं खिलाड़ियों को अलग -अलग पुरस्कारों से नवाजा गया.