दिल्ली

delhi

IPL से बीसीसीआई की बंपर कमाई, एक सीजन का मुनाफा पीसीबी की पूरे बजट से ज्यादा - IPL 2023 Earning Jumps 116 Per Cent

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 20, 2024, 5:22 PM IST

PCB And BCCI Income : भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई को दुनिया का सबसे अमीर बोर्ड माना जाता है. बीसीसीआई की सिर्फ आईपीएल से कमाई पाकिस्तान के पूरे साल की कमाई से ज्यादा है. पढ़ें पूरी खबर...

BCCI
रोहित शर्मा और बाबर आजम (ANI PHOTO)

नई दिल्ली :बीसीसीआई दुनिया के सभी क्रिकेट बोर्ड में सबसे अमीर माना जाता है. बीसीसीआई की कमाई हर साल बढ़ती जा रही है. बीसीसीआई इस कमाई से न सिर्फ सुविधाओं और उन्नत किस्म की तकनीक का उपयोग करता है बल्कि, अपने खिलाड़ियों का भी खाल ख्याल रखता है. यही वजह है अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ी दिनों दिन मालामाल हो जाते है.

इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 से 5120 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी अर्जित की है. रिपोर्ट में आगे दावा किया गया है कि यह BCCI द्वारा IPL 2022 से अर्जित 2367 करोड़ रुपये की संपत्ति से 116 प्रतिशत की वृद्धि है.

जागरण की एक रिपोर्ट पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की साल 2023 की इनकम 55 मिलियन डॉलर मतलब 460 करोड़ के आसपास है. जो बीसीसीआई की इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की सिर्फ 116 प्रतिशत की बढ़ोतरी से भी कम है. 2023 में बीसीसीआई ने आईपीएल की कमाई में 5120 रुपये की बढ़ोतरी की है. जो दोनों देश के क्रिकेट बोर्ड के बीच वित्तीय संसाधनों में काफी अंतर दर्शाता है. बीसीसीआई की 2023 की सालाना कमाई की बात करें को यह 2.25 बिलियन डॉलर है.

रिपोर्ट के अनुसार, IPL 2023 से BCCI की कुल आय 11,769 करोड़ रुपये रही, जो साल-दर-साल 78 प्रतिशत की वृद्धि है. BCCI की 2022-23 की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, खर्च भी 66 प्रतिशत बढ़कर 6648 करोड़ रुपये हो गया. डिज्नी स्टार ने आईपीएल टीवी के अधिकार 2021 में 23,575 करोड़ रुपये 4 सालों के लिए सुरक्षित किए थे.

हाल ही में वित्तीय खुलासे से पता चलता है कि बीसीसीआई ने आईपीएल 2023 से 5,000 करोड़ रुपये से अधिक की अतिरिक्त कमाई की, यह एक चौंका देने वाला आंकड़ा है जो न केवल आईपीएल की वैश्विक अपील को रेखांकित करता है बल्कि इसकी वित्तीय ताकत को भी दर्शाता है.

बता दें, पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए फ्लडलाइट और जनरेटर भी किराए पर लगाने का फैसला किया है. इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ मोहसिन नकवी पाकिस्तान के क्रिकेट ग्राउंड की पोल खोल चुके हैं. उन्होंने कहा था कि, पाकिस्तान के क्रिकेट ग्राउंड में न सीटें थी और न ही बाथरूम.

यह भी पढ़ें : न सीटें और न बाथरूम, पीसीबी चीफ ने खुद ही खोल दी पाकिस्तान के स्टेडियम की पोल

ABOUT THE AUTHOR

...view details