नई दिल्ली/नोएडा : पुलिस और यातायात विभाग के लाख पाबंदियों के बावजूद भी स्टंट करने वाले लोग अपनी हरकतों से बाज नजर नहीं आते. व्यस्त सड़कों पर ऐसे स्टंट करनेवाले अपने साथ दूसरे लोगों की जान जोखिम में डालते हैं. हालांकि इनके पकड़े जाने पर पुलिस इन पर सख्त कार्रवाई करती है. ताजा मामला नोएडा का है जहां तेज रफ्तार गाड़ियों के बीच एक बाइकर नोएडा के व्यस्त सड़क पर स्टंट करता नज़र आया. जिसे देख सड़क से गुजर रहे कार सवार ने उसका वीडियो बना लिया.
नोएडा पुलिस को खुली चुनौती देता हुआ यह खतरनाक स्टंटवाज ट्रैफिक के बीच बाइक के अगले हिस्से को जमीन से ऊपर उठाकर चलाने का प्रयास करता हुआ देखा गया. बिना नंबर प्लेट की बाइक से स्टंट वीडियो सेक्टर 34 मेट्रो स्टेशन से गोल्फ कोर्स की तरफ जाने वाली सड़क का है. सभी पहलुओं पर ध्यान देते हुए पुलिस मामले की जाच मे जुटी हुई हैं.
वहीं पुलिस विभाग का कहना है कि गाड़ी के नंबर के आधार पर युवक और गाड़ी की तलाश की जा रही है. जल्द ही इनको पकड़ लिया जाएगा . वहीं रोड पर लगे सीसीटीवी को भी चेक किया जा रहा है. जिससे युवक की पहचान की जा सके. इससे पहले नोएडा में बीजेपी जिला मंत्री की प्लेट लगा कर चलती गाड़ी की छत पर सवार युवक का कई गाड़ियों के काफिले के साथ सड़क पर स्टंट करते हुए वीडियो सामने आया था. युवक का नाम प्रिंस पंडित बताया गया था. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की.
ये भी पढ़ें : नोएडा में हाईवे पर युवक ने किया कार से स्टंट, पुलिस ने काटा 55 हजार का चालान
ये भी पढ़ें: नोएडा में ब्लैक थार से स्टंट कर छात्र-छात्राओं को डराया, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा