दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बीसीसीआई अवॉर्डस: शुभमन गिल बने सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर ऑफ द ईयर, इन खिलाड़ियों को भी मिला पुरस्कार - bcci awards

बीसीसीआई नमन अवॉर्ड्स में शुभमन गिल को वर्ष 2022-23 के लिए सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से नवाजा गया है. 2019 से 2022 तक 3 सालों के लिए किस खिलाड़ी ने यह अवॉर्ड जीता है, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

shubman gill
शुबमन गिल

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 23, 2024, 8:03 PM IST

Updated : Jan 23, 2024, 8:33 PM IST

हैदराबाद : मंगलवार को 4 साल बाद यहां एक शानदार समारोह में बीसीसीआई नमन अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया. इस सेरेमनी में 2019 से लेकर 2023 तक बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. 2019 से 2022 तक हर साल सबसे उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड जीतने वाले मेंस खिलाड़ी इस प्रकार हैं :-

  • सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर (2022-23) : शुभमन गिल
    भारत के दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल को बीसीसीआई अवॉर्ड्स में 2022-23 के लिए सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर पुरस्कार से नवाजा गया है. सलामी बल्लेबाज गिल ने पिछले 12 महीनों में शानदार प्रदर्शन करने के लिए साल के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का पुरस्कार दिया गया है. इन 12 महीनों के दौरान वह वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बने और इस फॉर्मेट में उन्होंने 5 शतक भी लगाए. गिल इस अवॉर्ड को जीतने वाले कुल 10वें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.
  • सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर (2021-22) : जसप्रीत बुमराह
    दाएं हाथ के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 2021-22 के लिए सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीता. बुमराह ने दूसरी बार यह अवॉर्ड अपने नाम किया है, इसके साथ ही बुमराह सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन के बाद दो बार इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड को जीतने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं.
  • सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर (2020-21) : रविचंद्रन अश्विन
    2021-21 में सबसे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर ऑफ द ईयर का पुरस्कार अपने नाम किया. वो दो बार इस अवॉर्ड को जीतने वाले खिलाड़ी बने. इससे पहले अश्विन ने 2012-13 में इस अवॉर्ड पर अपना कब्जा जमाया था.
  • सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर (2019-20) : मोहम्मद शमी
    भारत के दाएं हाथ के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने साल 2019-20 के लिए सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब अपने नाम किया. इस अवॉर्ड को हासिल करने के बाद शमी ने मंच से अपनी खुशी व्यक्त की.
Last Updated : Jan 23, 2024, 8:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details