दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बीसीसीआई ने टीम से बाहर सभी खिलाड़ियों को रणजी खेलने को कहा, ईशान-अय्यर भी होंगे प्रभावित - बीसीसीआई

भारतीय क्रिकेट बोर्ड रणजी ट्रॉफी नहीं खेलने वाले खिलाड़ियों पर सख्ती के मूड में हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने टीम से बाहर खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए कहा है. पढ़ें पूरी खबर....

ईशान किशन
ईशान किशन

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 13, 2024, 1:01 PM IST

नई दिल्ली :भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई ) ने टीम खिलाड़ियों से रणजी ट्रॉफी खेलने को कहा है. आईपीएल 2024 से पहले टीम से बाहर सभी खिलाड़ी जो एनसीए का हिस्सा नहीं है उन सभी को अपने घरेलू राज्य की तरफ से रणजी ट्रॉफी मुकाबले खेलने होंगे. एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने ईमेल के जरिए उन खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम में चयन के लिए घरेलू क्रिकेट में शामिल होने को कहा है.

रिपोर्ट के मुताबिक टीम से बाहर सभी खिलाड़ियों की 16 फरवरी से शुरू हो रहे आगामी रणजी ट्रॉफी मैचों में भागीदारी आवश्यक है. आईपीएल की तैयारियों में व्यस्त ईशान किशन को भी अब रणजी ट्रॉफी में खेलना होगा. वहीं, श्रेयस अय्यर को भी हाल ही में खराब प्रदर्शन के कारण आखिरी तीन टेस्ट मैचों में जगह नहीं मिली है. राष्ट्रीय टीम में वापसी के लिए उनको भी रणजी ट्रॉफी में भाग लेना होगा. बता दें कि बीसीसीआई खिलाड़ियों के घरेलू क्रिकेट न खेलने और रणजी के मुकाबले आईपीएल की तैयारियों में ज्यादा ध्यान लगाने से नाराज है.

ईशान किशन ने अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में ब्रेक लिया था उसके बाद वह अब तक भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बने है. भारतीय कोच राहुल द्रविड ने उनको राष्ट्रीय टीम में वापसी के लिए क्रिकेट खेलने की सलाह दी थी. उसके बाद ईशान किशन को हार्दिक पांड्या के साथ अभ्यास करते और क्रिकेट खेलते हुए देखा गया था. अब बीसीसीआई चाहता है कि वह खिलाड़ी जो भारतीय टीम में वापसी चाहते हैं और आईपीएल की तैयारियों में लगे हैं वह रणजी ट्रॉफी में खेलें और शानदार प्रदर्शन के बाद टीम में वापसी करें.

रणजी ट्रॉफी की कम होती महत्ता को लेकर कुछ दिन पहले पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री और पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने नाराज होकर इसको खत्म करने की बात कही थी. उनका कहना था कि रणजी ट्रॉफी पर कम ध्यान दिया जा रहा है और आईपीएल जैसे इवेंट ने इसकी साख को कमजोर किया है. ऐसे में बीसीसीआई का यह फैसला रणजी ट्रॉफी के लिए बेहतर साबित हो सकता है.

यह भी पढ़ें : मनोज तिवारी ने दिया बड़ा बयान, रणजी ट्रॉफी खत्म करने की कही बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details