नई दिल्ली :भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई ) ने टीम खिलाड़ियों से रणजी ट्रॉफी खेलने को कहा है. आईपीएल 2024 से पहले टीम से बाहर सभी खिलाड़ी जो एनसीए का हिस्सा नहीं है उन सभी को अपने घरेलू राज्य की तरफ से रणजी ट्रॉफी मुकाबले खेलने होंगे. एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने ईमेल के जरिए उन खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम में चयन के लिए घरेलू क्रिकेट में शामिल होने को कहा है.
रिपोर्ट के मुताबिक टीम से बाहर सभी खिलाड़ियों की 16 फरवरी से शुरू हो रहे आगामी रणजी ट्रॉफी मैचों में भागीदारी आवश्यक है. आईपीएल की तैयारियों में व्यस्त ईशान किशन को भी अब रणजी ट्रॉफी में खेलना होगा. वहीं, श्रेयस अय्यर को भी हाल ही में खराब प्रदर्शन के कारण आखिरी तीन टेस्ट मैचों में जगह नहीं मिली है. राष्ट्रीय टीम में वापसी के लिए उनको भी रणजी ट्रॉफी में भाग लेना होगा. बता दें कि बीसीसीआई खिलाड़ियों के घरेलू क्रिकेट न खेलने और रणजी के मुकाबले आईपीएल की तैयारियों में ज्यादा ध्यान लगाने से नाराज है.