नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए 16 सदस्यीय भारतीय महिला टीम की घोषणा कर दी गई है और शेफाली वर्मा को खराब फॉर्म के कारण टीम से बाहर कर दिया गया है. बोर्ड परीक्षाओं के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज से बाहर रहने के बाद ऋचा घोष की वापसी हुई है.
ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए 4 बैटर - प्रिया पुनिया, हरलीन देओल, मीनू मणि और तीतास साधु को टीम में शामिल किया गया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैच 5, 8 और 11 दिसंबर को ब्रिसबेन और पर्थ में खेले जाएंगे.
शेफाली वर्मा टीम से बाहर
50 ओवर के क्रिकेट में शेफाली का फॉर्म भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय रहा है क्योंकि वह इस साल 6 मैचों में 18 की औसत से सिर्फ 108 रन बना पाई हैं. दिसंबर 2023 में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ व्हाइट-बॉल टीम से बाहर रखा गया था और उनकी गैर-मौजूदगी में यास्तिका भाटिया और स्मृति मंधाना की जोड़ी ने पारी की शुरुआत की थी.
प्रिया पुनिया टीम में शामिल
मध्य क्रम में जगह बनाने के लिए ऑडिशन देने वाली पुनिया ने 2023 से अब तक 3 वनडे मैच खेले हैं. घरेलू सर्किट में शानदार प्रदर्शन की बदौलत उन्होंने इस साल जून में राष्ट्रीय टीम में वापसी की.