दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान, ऋचा घोष की वापसी; शेफाली वर्मा बाहर - INDIA WOMEN VS AUSTRALIA WOMEN

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम की घोषणा हो गई है. शेफाली वर्मा को टीम से बाहर कर दिया गया है.

indian women's cricket team
भारतीय महिला क्रिकेट टीम (ANI Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Nov 19, 2024, 2:20 PM IST

नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए 16 सदस्यीय भारतीय महिला टीम की घोषणा कर दी गई है और शेफाली वर्मा को खराब फॉर्म के कारण टीम से बाहर कर दिया गया है. बोर्ड परीक्षाओं के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज से बाहर रहने के बाद ऋचा घोष की वापसी हुई है.

ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए 4 बैटर - प्रिया पुनिया, हरलीन देओल, मीनू मणि और तीतास साधु को टीम में शामिल किया गया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैच 5, 8 और 11 दिसंबर को ब्रिसबेन और पर्थ में खेले जाएंगे.

शेफाली वर्मा टीम से बाहर
50 ओवर के क्रिकेट में शेफाली का फॉर्म भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय रहा है क्योंकि वह इस साल 6 मैचों में 18 की औसत से सिर्फ 108 रन बना पाई हैं. दिसंबर 2023 में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ व्हाइट-बॉल टीम से बाहर रखा गया था और उनकी गैर-मौजूदगी में यास्तिका भाटिया और स्मृति मंधाना की जोड़ी ने पारी की शुरुआत की थी.

प्रिया पुनिया टीम में शामिल
मध्य क्रम में जगह बनाने के लिए ऑडिशन देने वाली पुनिया ने 2023 से अब तक 3 वनडे मैच खेले हैं. घरेलू सर्किट में शानदार प्रदर्शन की बदौलत उन्होंने इस साल जून में राष्ट्रीय टीम में वापसी की.

इन खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह
डी हेमलता और ऑफ स्पिनर श्रेयंका पाटिल को टीम में जगह नहीं मिली है. लेग स्पिनर आशा शोभना चोट से उबरने के कारण उपलब्ध नहीं हैं जबकि पूजा वस्त्रकार भी टीम से बाहर हैं.

भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 2-1 से सीरीज जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज में उतरेगी. ऑस्ट्रेलिया ने पिछली बार 50 ओवर के क्रिकेट में बांग्लादेश का सामना किया था और उसे 2-1 से हराया था.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत की टीम :-
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, प्रिया पुनिया, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देयोल, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस, दीप्ति शर्मा, मिन्नू मणि, प्रिया मिश्रा, राधा यादव, तितास साधु, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर और साइमा ठाकोर.

ये भी पढे़ं :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details