दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ICC अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जानें किन खिलाड़ियों को मिली जगह ? - U19 WOMENS T20 WORLD CUP

BCCI ने आगामी अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है.

Indian women's under-19 cricket team
भारतीय महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम (IANS Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Dec 24, 2024, 2:14 PM IST

नई दिल्ली :भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आगामी महिला टी20 विश्व कप के लिए भारत की अंडर-19 टीम का ऐलान कर दिया है. 15 सदस्यीय टीम की कमान निकी प्रसाद के हाथों में सौंपी गई है. भारत मौजूदा अंडर-19 महिला चैंपियन है और इस बार भी खिताब बचाने का प्रयास करेगा.

निकी प्रसाद होंगी कप्तान
एशिया कप विजेता टीम की कप्तान निकी प्रसाद की अगुवाई में टीम इंडिया अपने अभियान को आगे बढ़ाएगी. निकी की कप्तानी में हाल ही में भारत ने मलेशिया के कुआलालंपुर में पहला अंडर-19 महिला एशिया कप खिताब जीता. दिलचस्प बात यह है कि अंडर-19 महिला विश्व कप भी मलेशिया में 18 जनवरी से 2 फरवरी, 2025 तक आयोजित होगा.

2023 में, शैफाली वर्मा की कप्तानी में भारत ने दक्षिण अफ्रीका में हुए पहले अंडर-19 महिला विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था. एशिया कप की विजेता टीम से वैष्णवी एस को मुख्य टीम में शामिल किया गया है, जबकि नंधना एस को रिजर्व खिलाड़ियों में रखा गया है. टीम में सानिका चालके उप-कप्तान होंगी, और कमलिनी व भाविका अहीर को विकेटकीपर के रूप में टीम में जगह मिली है.

कैसा रहेगा टूर्नामेंट का फॉर्मेट ?
टूर्नामेंट में 4 ग्रुप हैं, और हर ग्रुप में 4 टीमें होंगी. भारत को ग्रुप ए में मेजबान मलेशिया, वेस्टइंडीज और श्रीलंका के साथ रखा गया है. भारत के ग्रुप मैच कुआलालंपुर के बायुएमास ओवल स्टेडियम में खेले जाएंगे. भारत अपना पहला मैच 19 जनवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेगा.

ग्रुप स्टेज के बाद हर ग्रुप से 3 टीमें सुपर-6 के लिए क्वालीफाई करेंगी. सुपर सिक्स में 12 टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा. ग्रुप 1 में ग्रुप ए और ग्रुप डी की टॉप 3 टीमें होंगी. जबकि ग्रुप 2 में ग्रुप बी और ग्रुप सी की टॉप 3 टीमें शामिल होंगी.

सुपर सिक्स में, टीमें अपने पिछले पॉइंट्स, जीत और नेट रन-रेट के साथ आगे बढ़ेंगी. हर टीम सुपर सिक्स में 2 मैच खेलेगी. सुपर सिक्स के दो ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी, जो 31 जनवरी, 2025 को होंगे. टूर्नामेंट का फाइनल 2 फरवरी, 2025 को खेला जाएगा.

अंडर-19 महिला विश्व कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम :-
निकी प्रसाद (कप्तान), सानिका चालके (उप-कप्तान), जी तृषा, कमलिनी जी (विकेटकीपर), भाविका अहीर (विकेटकीपर), ईश्वरी आवसरे, मिथिला विनोद, जोशिता वी जे, सोनम यादव, परिणीता सिसोदिया, केसरी दृष्टि, आयुषी शुक्ला, आनंदिता किशोर, एमडी शबनम, वैष्णवी एस.

रिजर्व खिलाड़ी: नंधना एस, इरा जे, अनादी टी.

ये भी पढे़ं :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details