दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

क्या हत्या के आरोपी इस क्रिकेटर को बैन करेगा बोर्ड, वकीलों ने की ये बड़ी मांग ? - BCB - BCB

Shakib Al Hasan: बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के ऊपर बड़ी कार्यवाही की जा सकती है. उनके खिलाफ बोर्ड को एक कानूनी नोटिस भेजा गया है. ये पूरा मामला क्या है ये जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 26, 2024, 3:37 PM IST

नई दिल्ली: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन एक बड़ी कार्यवाही हो सकती है. शाकिब का विवादित व्यवहार कई मौकों पर मैदान पर भी नजर आया है. उन्होंने हाल ही में पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान पर बॉल थ्रो की, जो उनकी गुस्से और झुंझलाहट को दिखाता है. लेकिन अब शाकिब क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबित, बड़ी समस्या में फंसते हुए नजर आ रहे हैं. उनके खिलाफ एक कानूनी नोटिस जारी किया गया है.

शाकिब पर लगा है हत्या का आरोप
दरअसल बांग्लादेश में विरोध प्रदर्शन और हिंसा के दौरान क्रिकेटर शाकिब अल हसन पर कथित तौर पर हत्या का आरोप लगा है. इस मामले में पीड़ित के पिता ने वकीलों की मदद से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को नोटिस जारी किया है. इस कानूनी नोटिस में वकीलों ने शाकिब अल हसन को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से प्रतिबंधित करने की मांग की है. बता दें कि शाकिब शेख हसीना की सरकार में मंत्री थे. वो इन दिनों बांग्लादेश की ओर से पाकिस्तान में दो टेस्ट मैचों की सीरीज का हिस्सा हैं.

क्या है पूरा मामला
आपको बता दें कि बांग्लादेश में भारी विरोधो प्रदर्शन के चलते प्रधानमंत्री शेख हसीन की गद्दी छिन गई और उन्हें अपने ही देश से रातों-रात भागना पड़ गया. इसके बाद वहां आंदोलन और तेज हो गया, जिसमें 400 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवा दी. इस दौरान शाकिब और 147 लोगों पर एक स्टूडेंट की हत्या का आरोप लगा है. मृतक स्टूडेंट के पिता की ओर से क्रिकेटर के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई है. दरअसल 5 अगस्त को हुई फायरिंग में स्टूडेंट की मौत हुई थी. अब पिता की मदद से बांग्लादेश बोर्ड को नोटिस जारी किया गया है.

ये खबर भी पढ़ें :शाकिब की मैदान पर फिर दिखी झुंझलाहट, रिजवान के साथ की शर्मनाक हरकत, जमकर हुए ट्रोल

ABOUT THE AUTHOR

...view details