बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने ग्रीन पार्क में शुरू की नेट प्रैक्टिस, कमिश्नर ने सुरक्षा संबंधित तैयारियों को परखा - India vs Bangladesh - INDIA VS BANGLADESH
IND vs BAN Practice : भारत बनाम बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने आज बुधवार को कानपुर में अभ्यास शुरू किया. इसके अलावा पुलिस कमिश्नर ने सुरक्षा संबंधी तैयारियों का जायजा लिया. पढ़ें पूरी खबर...
कानपुर : शहर के ऐतिहासिक ग्रीनपार्क स्टेडियम में 27 सितंबर से होने वाले इंडिया बांग्लादेश टेस्ट मैच को लेकर मंगलवार को इंडिया और बांग्लादेश की टीमें देर शाम होटल पहुंच गई थीं, वहीं बुधवार की सुबह तय शेड्यूल के मुताबिक बांग्लादेश की टीम ने ग्रीनपार्क स्टेडियम पहुंचकर नेट प्रैक्टिस शुरू कर दी.
सुबह से हो रही अधिक उमस के चलते खिलाड़ियों को खराब मौसम का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बुधवार शाम तक मौसम बदल सकता है. वहीं सुबह ठीक 9:30 बजे ही बांग्लादेश की टीम स्टेडियम पहुंच गई थी और खिलाड़ियों ने अपने तरीके से अभ्यास शुरू कर दिया था.
बांग्लादेश के कोच एवं अन्य विशेषज्ञों ने ग्रीनपार्क की आउटफील्ड का भी मुआयना किया. इस मौके पर इंडिया बांग्लादेश टेस्ट मैच के लिए वेन्यू डायरेक्टर बनाए गए डॉक्टर संजय कपूर व हॉस्पिटैलिटी अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह साथ थे.
सीपी ने सुरक्षा व्यवस्था संबंधित तैयारी को परखा ग्रीनपार्क स्टेडियम में जैसे ही बांग्लादेश टीम के प्लेयर पहुंचे उनके साथ ही कानपुर के पुलिस आयुक्त अखिल कुमार कई अन्य आला अफसरों के साथ स्टेडियम पहुंच गए. पुलिस आयुक्त ने वेन्यू डायरेक्टर डॉक्टर संजय कपूर के साथ पूरे स्टेडियम में सुरक्षा व्यवस्था संबंधी तैयारियां को परखा.
भारत बनाम बांग्लादेश प्रैक्टिस वीडियो (ETV Bharat)
वेन्यू डायरेक्टर ने उन्हें बताया कि दर्शक किन-किन गेटों से स्टेडियम के अंदर प्रवेश लेंगे? वहीं अब स्टेडियम के अंदर किसी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर पूरी तरीके से रोक लगा दी है. यह रोक मैच खत्म होने तक रहेगी. जबकि दर्शकों की जो एंट्री होगी उसके लिए भी सीपी ने अधीनस्थ अफसरों को कई निर्देश दिए हैं.
आज शाम से बारिश के आसार, कई दिनों तक बदला रहेगा मौसम उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी ने ग्रीन पार्क में 27 सितंबर से होने वाले इंडिया बांग्लादेश टेस्ट मैच के लिए जहां सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. वहीं, अब कानपुर के मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि बुधवार शाम से बारिश की संभावना शुरू हो जाएगी. ऐसे में यह बारिश आगामी दो-तीन दिनों तक रहेगी जिससे टेस्ट मैच के दौरान भी खलल पड़ सकता है.
मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर एसएन सुनील पांडे ने कहा बंगाल की खाड़ी में एक नया निम्न दबाव का क्षेत्र विकसित हुआ है. जिसके चलते कानपुर में बुधवार से लेकर आगामी 30 सितंबर तक 30 से 50 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की जा सकती है. बारिश के साथ ही तेज हवाएं भी लोगों को प्रभावित करेंगी.