ढाका (बांग्लादेश) : दक्षिण अफ्रीका के स्टार तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में इतिहास रच दिया. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने सबसे कम गेंदों पर 300 टेस्ट विकेट पूरे किए और पाकिस्तान के वकार यूनिस को पीछे छोड़ दिया.
कगिसो रबाडा ने रचा इतिहास
रबाडा ने 11,817 गेंदों पर अपने 300 टेस्ट विकेट पूरे किए. इसके अलावा, रबाडा डेल स्टेन और एलन डोनाल्ड के बाद तीसरे सबसे तेज 300 टेस्ट विकेट लेने वाले दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज बन गए हैं. रबाडा ने अपने 65वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की, जबकि स्टेन ने 61वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की. वहीं, डोनाल्ड ने 63वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की थी.
स्टेन-यूनिस-डोनाल्ड जैसे दिग्गजों का तोड़ा रिकॉर्ड
दक्षिण अफ्रीका के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के बाद कैगिसो रबाडा और वियान मुल्डर ने गेंदबाजी की शुरुआत की. इस खतरनाक जोड़ी ने घातक गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश को शुरुआत से ही परेशान कर दिया. रबाडा ने 14वें ओवर में ऐतिहासिक विकेट लिया, जब उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम को पवेलियन भेजा. 29 वर्षीय इस गेंदबाज ने अच्छी लेंथ की गेंद फेंकी, जो बल्लेबाज के पास जाकर मिडिल स्टंप के ऊपर जा लगी.