दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रबाडा ने जड़ा सबसे तेज तिहरा शतक, बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में रचा इतिहास - KAGISO RABADA 300 TEST WICKETS

BAN vs SA पहले टेस्ट में कगिसो रबाडा ने इतिहास रचा है. वह सबसे कम गेंदों में 300 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.

कगिसो रबाडा सबसे तेज 300 टेस्ट विकेट
Kagiso Rabada fastest to 300 Test wickets (AFP Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Oct 21, 2024, 3:27 PM IST

ढाका (बांग्लादेश) : दक्षिण अफ्रीका के स्टार तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में इतिहास रच दिया. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने सबसे कम गेंदों पर 300 टेस्ट विकेट पूरे किए और पाकिस्तान के वकार यूनिस को पीछे छोड़ दिया.

कगिसो रबाडा ने रचा इतिहास
रबाडा ने 11,817 गेंदों पर अपने 300 टेस्ट विकेट पूरे किए. इसके अलावा, रबाडा डेल स्टेन और एलन डोनाल्ड के बाद तीसरे सबसे तेज 300 टेस्ट विकेट लेने वाले दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज बन गए हैं. रबाडा ने अपने 65वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की, जबकि स्टेन ने 61वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की. वहीं, ​​डोनाल्ड ने 63वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की थी.

स्टेन-यूनिस-डोनाल्ड जैसे दिग्गजों का तोड़ा रिकॉर्ड
दक्षिण अफ्रीका के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के बाद कैगिसो रबाडा और वियान मुल्डर ने गेंदबाजी की शुरुआत की. इस खतरनाक जोड़ी ने घातक गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश को शुरुआत से ही परेशान कर दिया. रबाडा ने 14वें ओवर में ऐतिहासिक विकेट लिया, जब उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम को पवेलियन भेजा. 29 वर्षीय इस गेंदबाज ने अच्छी लेंथ की गेंद फेंकी, जो बल्लेबाज के पास जाकर मिडिल स्टंप के ऊपर जा लगी.

बांग्लादेश पहली पारी में 106 रन पर सिमटा
बांग्लादेश के बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी को झेल नहीं पाए और 106 रन पर ढेर हो गए. रबाडा, मुल्डर और केशव महाराज ने 3-3 विकेट लिए, जबकि डेन पीट ने महमूदुल हसन जॉय को आउट किया.

कम गेंदों में सबसे तेज 300 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज :-

  1. 11817 - कगिसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका)*
  2. 12602 - वकार यूनुस (पाकिस्तान)
  3. 12605 - डेल स्टेन (दक्षिण अफ्रीका)
  4. 13672 - एलन डोनाल्ड (दक्षिण अफ्रीका)

टेस्ट क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा विकेट :-

  1. 439 - डेल स्टेन (93 मैच)
  2. 421 - शॉन पोलक (108 मैच)
  3. 390 - मखाया एनटिनी (101 मैच)
  4. 330 - एलन डोनाल्ड (72 मैच)
  5. 309 - मोर्ने मोर्कल (86 मैच)
  6. 300 - कगिसो रबाडा (65 मैच)*

ये भी पढे़ं :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details