दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विराट कोहली को पछाड़ बाबर आजम ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज - Babar Azam vs Virat Kohli - BABAR AZAM VS VIRAT KOHLI

Babar Azam break Virat Kohli record: विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ बाबर आजम ने नया कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है. अब वो विराट से इस मामले में आगे निकल गए हैं. पढ़िए पूरी खबर

BABAR AZAM AND VIRAT KOHLI
विराट कोहली और बाबर आजम (IANS PHOTOS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 15, 2024, 5:46 PM IST

नई दिल्ली: इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के एक बड़े रिकॉर्ड को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने तोड़ दिया है. बाबर अब विराट को पीछे छोड़ आगे निकल चुके हैं. पाकिस्तानी कप्तान ने टी20 फॉर्मेंट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है और विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है. तो आइए हम आपको इस कारनामें के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं.

बाबर आजम ने विराट कोहली को छोड़ा पीछे
आपको बता दें कि पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच खेली गई 3 मैचों की टी20 सीरीज को पाकिस्तान ने पहला मैच हारने के बाद 1-2 से जीत लिया है. इस सीरीज के तीसरे मैच में बाबर आजम ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 42 गेंदों में 6 चौके और 5 छक्कों के साथ 75 रन की पारी खेली. इस पारी के साथ ही बाबर ने अपने टी20 करियर में 39वीं बार 50 प्लस स्कोर बना लिया है. इसके साथ ही उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है.

बाबर ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज
दरअसल भारत की ओर से खेलते हुए विराट कोहली ने इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में 38 बार 50 प्लस का स्कोर किया है. इसके साथ ही बाबर ऐसा करने वाले दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने 39 बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया है. बाबर के बाद इस लिस्ट में विराट कोहली, रोहित शर्मा, मोहम्मद रिजवान और डेविड वॉर्नर का नाम शामिल हैं.

टी20 इंटरनेशनल में 50+ स्कोर करने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

  1. बाबर आजम - 39
  2. विराट कोहली - 38
  3. रोहित शर्मा - 34
  4. मोहम्मद रिजवान - 29
  5. डेविड वॉर्नर - 27
ये खबर भी पढ़ें :पाकिस्तान ने तीसरे टी20 में आयरलैंड को हराकर सीरीज पर किया कब्जा, इस गेंदबाज पर कहर बनकर टूटे बाबर

ABOUT THE AUTHOR

...view details