नई दिल्ली: इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के एक बड़े रिकॉर्ड को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने तोड़ दिया है. बाबर अब विराट को पीछे छोड़ आगे निकल चुके हैं. पाकिस्तानी कप्तान ने टी20 फॉर्मेंट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है और विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है. तो आइए हम आपको इस कारनामें के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं.
बाबर आजम ने विराट कोहली को छोड़ा पीछे
आपको बता दें कि पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच खेली गई 3 मैचों की टी20 सीरीज को पाकिस्तान ने पहला मैच हारने के बाद 1-2 से जीत लिया है. इस सीरीज के तीसरे मैच में बाबर आजम ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 42 गेंदों में 6 चौके और 5 छक्कों के साथ 75 रन की पारी खेली. इस पारी के साथ ही बाबर ने अपने टी20 करियर में 39वीं बार 50 प्लस स्कोर बना लिया है. इसके साथ ही उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है.