फ्लोरिडा (अमेरिका) : पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने भारत के प्रतिष्ठित कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया और टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने 16 जून को यहां पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच हुए मुकाबले के दौरान यह अविश्वसनीय उपलब्धि हासिल की.
107 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तानी टीम 11 ओवर के बाद 6 विकेट पर 62 रन बनाकर मुश्किल स्थिति में फंस गई. हालांकि, बाबर ने अपना संयम बनाए रखा और अपने मजबूत स्वभाव का परिचय देते हुए खेल को आगे बढ़ाया और 34 गेंदों पर नाबाद 32 रन बनाकर अपनी टीम की 3 विकेट से जीत सुनिश्चित की.
अपनी इस शानदार पारी के बाद बाबर ने इस मार्की प्रतियोगिता में भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के 529 रनों (29 पारी) को पीछे छोड़ दिया. दाएं हाथ के बल्लेबाज के नाम अब टी20 वर्ल्ड कप में कप्तान के तौर पर 17 पारियों में 549 रन दर्ज हैं, जबकि न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन धोनी के 529 रन से सिर्फ दो रन पीछे हैं और सोमवार 17 जून को पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ कीवी टीम के अगले मैच में उनसे आगे निकल सकते हैं.