नई दिल्ली:चैंपियंस ट्रॉफी में रविवार को भारत और पाकिस्तान का मैच खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की, पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम की फील्डिंग शानदार रही. इसी के परिणाम स्वरूप भारत ने पाकिस्तान के दो खिलाड़ियों को रन आउट किया. भारत ने पाकिस्तान से मिले 242 रनों के लक्ष्य को 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया और 6 विकेट से जीत अपने नाम दर्ज कर ली.
अक्षर बने बेस्ट फील्डर ऑफ द मैच इस मैच के बाद भारतीय कोचिंग स्टाफ ने अपनी बेस्ट फील्डर अवॉर्ड देने की परम्परा को आगे बढ़ाया. इस दौरान भारत के ड्रेसिंग रूम में पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन आए और उन्होंने बेस्ट मेडल का अवॉर्ड दिया. भारत के फील्डिंग कोच टी. दिलीप ने पाकिस्तान के खिलाफ बेस्ट फील्डर्स के नॉमिनेशन का ऐलान किया, जिसमें रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और श्रेयस अय्यर का नाम लिया. इसके बाद धवन ने अक्षर पटेल को बेस्ट फील्डर का अवॉर्ड दिया और उन्हें मेडल पहनाया.
अक्षर ने दो रन आउट और एक कैच पकड़ा इस मैच में अक्षर पटेल ने 10 ओवर में 49 रन देकर 1 विकेट हासिल किया. इसके बाद उन्होंने बल्ले के साथ नाबाद 3 रन बनाए और भारत को जीत दिलाकर लौटे. इस मैच में अक्षर ने फील्डिंग में अपना जलवा बिखेरा और दो शानदार रन आउट भी किए. उन्होंने फखर जमान की जगह टीम में शामिल हुए इमाम उल हक को पवेलियन भेजा. पाकिस्तान की पारी का 10वां ओवर कुलदीप यादव डालने के लिए आए. इस ओवर की दूसरी गेंद को इमाम उल हक ने मिड ऑन की तरह खेला और रन लेने को दौड़ पड़े. अक्षर पटेल बॉल को उठाया और डायरेक्ट थ्रो स्टंप पर मारा, जिसके साथ ही इमाम रन आउट हो गए और 26 बॉल में सिर्फ 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
इसके साथ ही उन्होंने केएल राहुल के साथ मिलकर हारिस रऊफ को भी रन आउट करवाया. इसके साथ ही अक्षर ने इस मैच में एक शानदार गेंद भी पकड़ा था. उन्होंने पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सऊद शकील (62) का हार्दिक पांड्या की बॉल पर कैच भी पकड़ा था, जिसके लिए उन्हें बेस्ट फील्डिर चुना गया.