मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया):ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 में भारतीय टेनिस स्टार प्लेयर रोहन बोपन्ना धमाकेदार खेल दिखा रहे है. उन्होंने इस टूर्नामेंट में बुधवार को मेंस डबल्स क्वार्टर फाइनल में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर जीत हासिल कर ली है. इसके साथ ही उन्होंने मेंस डबल्स सेमीफाइनल में जगह बना ली है. अब उनका सामना थॉमस माचाक और झिंझेन झांग की गैर वरीय जोड़ी से सेमीफाइनल में होगा.
इस जीत के बाद उन्होंने एक बेहतरीन रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. अब बोपन्ना एसोसिएशन ऑफ टेनिस प्रोफेशनल्स (एटीपी) रैंकिंग में सबसे उम्रदराज विश्व नंबर 1 खिलाड़ी बन गए हैं. रोहन बोपन्ना ने 43 वर्ष की उम्र में ये मुकाम हासिल किया है.
उन्होंने भारत की ओर से ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टरफाइनल राउंड में मैक्सिमो गोंजालेज और एंड्रेस मोल्टेनी की अर्जेंटीना की जोड़ी को धूल चटाई थी. बोपन्ना ने अपनी जोड़ी ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एबडेन के साथ जोड़ी बनाई थी. बोपन्ना और एबडेन की जोड़ी ने गोंजालेज और मोल्टेनी को जोड़ी को आसानी से हरा दिया. इसके साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ओपन के सेमीफाइनल में जगह बना ली है.