नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला टी20 मैच बेलेरिव ओवल के ब्लंडस्टोन एरिना क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी करते हुए इतिहास रच दिया है. इस मैच में उन्होंने 36 गेंदों में 12 चौके और 1 छक्के के साथ 194.44 की स्ट्राइक रेट के साथ 70 रनों की पारी खेली. इस अर्धशतकी पारी के साथ ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
वॉर्नर ने बनाया नया रिकॉर्ड
ये मैच डेविड वॉर्नर का 100वां टी20 मैच था, जिसमें उन्होंने 50 से ज्यादा का स्कोर किया. इसके साथ ही वो दुनिया के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने टेस्ट, वनडे और टी20 फॉर्मेट के अपने 100वें मैचों में 50 से ज्यादा का स्कोर किया है. उनके अलावा अब तक कोई भी बल्लेबाज ऐसा नहीं कर पाए हैं. उन्होंने अपने 100वें टेस्ट में दोहरा शतक लगाया था तो वहीं, 100वें वनडे मैच में शतक लगाया था. अब वो अपने 100वें टी20 मैच में 70 रनों की पारी खेल चुके हैं.