नई दिल्ली: पाकिस्तान ने हाल ही में बाबर आजम की जगह पर मोहम्मद रिजवान को अपना वाइट बॉल कप्तान बनाया है. रिजवान के कप्तान बनते ही पाकिस्तान ने 7 साल बाद वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से उनके घर में कोई वनडे मैच जीता है. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में रिजवान की टीम ने कंगारूओं को 9 विकेट से धूल चटा दी है. इसके साथ ही सीरीज को जीवित रखते हुए 1-1 की बराबरी कर ली है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला वनडे मैच हारने के बाद पाकिस्तान ने दूसरे वनडे मैच में जोरदार वापसी की है. पाकिस्तान की वापसी हारिस राउफ के दम पर हुई, जिन्होंने अपनी तेज गेंदबाजी से कंगारू बल्लेबाजों को सांस तक नहीं लेने दी. दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने महज 29 रन देकर 5 विकेट लिए. रऊफ की गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को महज 163 रनों से हरा दिया. शाहीन अफरीद ने भी 3 विकेट चटकाए. इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम 90 गेंद पहले ही ऑलआउट हो गई.
हारिस रऊफ का कहर
हारिस रऊफ ने जोश इंग्लिश को अपना पहला शिकार बनाया. इसके बाद उन्होंने मार्नस लाबुचेन और एरोन हार्डी के विकेट अपने नाम किए. इस तरह रउफ ने ऑस्ट्रेलिया के मध्यक्रम की कमर तोड़ दी. राउफ ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को आउट कर दिया. हैरिस राउफ ने ग्लेन मैक्सवेल को भी बोल्ड किया. इसके साथ ही हैरिस ने अपने वनडे करियर में दूसरी बार पांच विकेट लिए और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह उनका सर्वश्रेष्ठ वनडे प्रदर्शन है.