दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अंपायर नितिन मेनन से भिड़ना मैथ्यू वेड को पड़ा भारी, आईसीसी ने लगाई फटकार - T20 World Cup 2024

ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज मैथ्यू वेड को बारबाडोस में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप बी मैच के दौरान अंपायर नितिन मेनन से भिड़ने को लेकर आईसीसी ने फटकार लगाई गई है. पढे़ं पूरी खबर.

MATTHEW WADE
मैथ्यू वेड (AP Photo)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 10, 2024, 9:49 PM IST

ब्रिजटाउन (बारबाडोस) : ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड को पिछले हफ्ते टी20 विश्व कप में इंग्लैंड पर उनकी टीम की जीत के दौरान अंपायर के फैसले पर असहमति जताने के लिए आईसीसी द्वारा फटकार लगायी गई.

इसके साथ ही वेड के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक 'डिमैरिट' अंक भी जोड़ दिया गया है. यह उनका 24 महीने में पहला उल्लघंन था.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सोमवार को मीडिया विज्ञप्ति में कहा, 'आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मैथ्यू वेड को शनिवार को बारबाडोस में केनसिंगटन ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 के ग्रुप बी मैच के दौरान आईसीसी की आचार संहिता के लेवल एक के उल्लघंन के लिए आधिकारिक फटकार लगाई गई है'.

यह घटना आस्ट्रेलियाई पारी के 18वें ओवर में घटी जब वेड ने लेग स्पिनर आदिल राशिद की गेंद खेली लेकिन वह उम्मीद कर रहे थे कि अंपायर इसे 'डेड बॉल' करार देंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ जिसके बाद वेड ने अंपायरों से बहस करना शुरू कर दिया.

वेड ने आईसीसी की खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहयोगी स्टाफ आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 का उल्लघंन किया जो अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अंपायर के फैसलों पर नाराजगी दिखाने से संबंधित है.

वेड ने यह उल्लघंन स्वीकार कर दिया है और आईसीसी मैच रैफरियों के एलीट पैनल के एंडी पाइक्रोफ्ट द्वारा प्रस्तावित सजा स्वीकार कर ली इसलिए आधिकारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी.

मैदानी अंपायर नितिन मेनन और जोएल विल्सन, तीसरे अंपायर आसिफ याकूब और चौथे अंपायर जयरमन मदनगोपाल ने वेड पर ये आरोप लगाए. लेवल एक में न्यूनतम सजा आाधिकारिक फटकार और अधिकतम सजा खिलाड़ी की मैच फीस का 50 प्रतिशत हिस्सा तथा एक या दो डिमैरिट अंक होते हैं.

ये भी पढे़ं :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details