नई दिल्ली :टोक्योओलंपिक में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक में भारत को सिल्वर मेडल ही जिता पाए. भारत को नीरज से चोपड़ा से इस बार गोल्ड मेडल की काफी उम्मीद थी लेकिन इस बार पाकिस्तान के अरशद नदीम के रिकॉर्ड स्कोर से नीरज स्वर्ण पदक जीतने से चूक गए और उनको सिल्वर से संतोष करना पड़ेगा. अभी नीरज भारत वापस नहीं लौटे हैं तब तक हम आपको नीरज चोपड़ा के घर की खासियत के बारे में बताते हैं .
नीरज के घर पर लिखा है वसुधैव कुटुंबकम
भारतीय गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा के घर की शुरुआत चोपरा ( Chopra's) नेमप्लेट से होती है. इसके साथ ही नीरज के आलीशान घर के दरवाजे पर वसुधैव कुटुंबकम लिखा है. जिसका मतलब है सारा संसार एक परिवार है. इसके बाद घर में प्रवेश करते ही प्रकृति का खास ख्याल रखा गया है और पेड़ पौधों के साथ गमलों से खूब सजावट की गई है जिससे पूरा घर हरा भरा नजर आता है.
आंगन में बना हुआ है भगवान का मंदिर
नीरज चोपड़ा अपने प्रसिद्धि के साथ भगवान को भी नहीं भूलते. उनके घर के आंगन में एक मंदिर बना हुआ है जिसमें उनका पूरा परिवार पूजा करता है. नीरज के घर में प्रवेश करने के बाद पार्किंग में कईं बाइक खड़ी दिखती है जिसके लिए एक अलग से पार्किंग बनी हुई है. वहीं नीरज के घर के मुख्य दरवाजे के सामने एक कार खड़ी है जो उनके घर के लुक को और खूबसूरत बना दे रही है.