हुलुनबुइर (चीन) : एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय पुरुष हॉकी टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है. सोमवार को यहां खेले गए एकतरफा मुकाबले में भारत ने जापान को 3-1 से रौंदकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. भारत की ओर से सुखजीत सिंह ने (पहले मिनट, आखिरी मिनट), अभिषेक (दूसरे मिनट), संजय (17वें मिनट) और उत्तम सिंह (54वें मिनट) ने गोल दागे. वहीं, जापान के लिए मात्सुमोतो (41वें मिनट) ने एकमात्र गोल किया.
भारत ने की धमाकेदार शुरुआत
पेरिस ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता भारतीय टीम ने जापान के खिलाफ मैच में धमाकेदार शुरुआत की. जापान की टीम अपनी रणनीति को लागू कर पाती उससे पहले ही भारत ने गोल दागकर उसपर दबाव बना दिया. मैच के पहले ही मिनट में सुखजीत ने भारत के लिए पहला गोल किया. फिर दूसरे मिनट में अभिषेक ने एक और गोल दागकर भारत को 2-0 से आगे कर दिया.
हाफ टाइम तक 3-0 की बनाई बढ़त
टीम इंडिया ने दूसरे क्वार्टर में भी अपना दमदार खेल जारी रखा और जापान पर खूब आक्रमण किए. 17वें मिनट में भारत को पैनल्टी कॉर्नर मिला जिसपर संजय ने शानदार गोल दागकर भारत को 3-0 से आगे कर दिया. जापान ने इस क्वार्टर में गोल करने का भरसक प्रयास किया. लेकिन, वह गेंद को गोल पोस्ट में डालने में नाकाम रहा. हाफ टाइम तक भारत ने जापान पर 3-0 की एक महत्वपूर्ण बढत दे ली.
तीसरे क्वार्टर में जापान की वापसी
हाफ टाइम तक 3-0 से पिछड़ने के बाद जापान ने तीसरे क्वार्टर में वापसी की जोरदार कोशिश की. जापान ने इस क्वार्टर में आक्रामक रुख अपनाया. मात्सुमोतो ने 41वें मिनट में जापान के लिए पहला गोल किया. तीसरा क्वार्टर भारत 3-1 जापान की स्कोरलाइन के साथ समाप्त हुआ.