चीन : एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में भारत ने धमाकेदार जीत के साथ आगाज किया है. शनिवार को यहां खेले गए अपने पहले मुकाबले में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने मेजबान चीन को 3-0 से रौंदकर अपने अभियान की शुरुआत की. पेरिस ओलंपिक 2024 का कांस्य पदक विजेता भारत इस टूर्नामेंट में जीत की प्रबल दावेदार माना जा रहा है. भारतीय टीम ने पहले मैच में चीन को बुरी तरह से हराकर अपने इरादे भी स्पष्ट कर दिए हैं.
भारत ने चीन को 3-0 से रौंदा
एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फेवरेट गत चैंपियन भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में शानदार खेल का प्रदर्शन किया. भारतीय टीम पूरे मैच में मेजबान पर भारी दिखी और ज्यादातर समय गेंद ब्लू आर्मी के कब्जे में ही रही. वहीं, चीन की टीम भारत के सामने बिखर गई और मैच हार गई. भारत की ओर से सुखजीत सिंह (14वें मिनट), उत्तम सिंह (27वें मिनट), अभिषेक ने शानदार गोल दागे.
भारत ने की आक्रमण शुरुआत
भारतीय टीम ने मैच की शुरुआत आक्रमक अंदाज में की और पहले क्वार्टर से ही चीन पर हमलावर हो गई. चीन की रक्षापंक्ति ने कई शानदार बचाव किए, लेकिन सुखजीत सिंह ने पहले क्वार्टर से समाप्ति से तुरंत पहले 14वें मिनट में गोल कर भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी. दूसरे क्वार्टर में भी भारत ने अपना तेज खेल जारी रखा. 27वें मिनट में उत्तम सिंह ने भारत के लिए दूसरा गोल दागा. हाफ टाइम तक भारत ने चीन पर 2-0 की अहम बढ़त हासिल कर ली.