बिहार

bihar

ETV Bharat / sports

Asian Champions Trophy: आज सेमीफाइनल में भिड़ेगी चीन-मलेशिया और भारत-जापान की टीम

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 हॉकी का आज सेमीफाइनल है. चीन-मलेशिया और भारत-जापान की टीम के बीच मुकाबला होगा.

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024
एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 4 hours ago

नालंदाःएशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 आज दो सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा. अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम राजगीर में पहला मुकाबला 02:15 चीन बनाम मलेशिया के बीच होगा. इस पूरे टूर्नामेंट में चीन भारत को छोड़ सभी 4 देशों की टीम पर हावी है. चीन ने कुल 24 गोल किया है. चीन आज मलेशिया के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार है.

मलेशिया और चीन के बीच मुकाबलाः मलेशिया पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ दो ही मैच जीती है. लीग के दूसरे मैच में ही चीन से करारी हार का सामना करना पड़ा था. इसलिए सेमीफाइनल मुकाबले के लिए मलेशिया चीन से हार का बदला लेने के मकसद से मैदान पर उतरेगी. अब तक पूरे टूर्नामेंट में मलेशिया की ओर से सिर्फ 05 ही गोल कर पाई है. ऐसे में यह मुकाबला मलेशिया के लिए चुनौतियों से भरा दिख रहा है.

भारत बनाम जापान का मुकाबलाः दूसरा सेमीफाइनल भारत बनाम जापान के बीच शाम 04:45 खेला जाएगा. इस पूरे टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों के बेहतर तालमेल की वजह से सभी टीमों को चौंका शीर्ष पर काबिज़ है. आत्मविश्वास से अपराजय भारतीय टीम आक्रामकता व चाक चौबंद क्षेत्राक्षण की रणनीति से मैदान में उतरेगी. भारतीय टीम इस मैच में भारी लग रहा है, क्योंकि आखिरी लीग मैच में जापान को 3-0 से हराया था.

भारत ने सर्वाधिक गोल किएः भारत ने इस पूरे टूर्नामेंट में सबसे अधिक 26 गोल किया है. जिसमें सबसे अधिक दीपिका कुमारी ने 10 गोल की है जो बेहतरीन स्ट्राइकर और ड्रैग फ्लिकर के तौर पर खेल रही है. भारतीय खिलाड़ी व कोच की मानें तो हमें अपने स्ट्रेंथ पर ध्यान देने की जरूरत है. हमें अपने साथियों और प्रदर्शन पर यकीन है कि सेमीफाइनल जीतेंगे. आपको बताते चलें कि 11 से 20 नवंबर तक आयोजित महिला एशियाई हॉकी चैंपियन ट्रॉफी अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुकी है.

एक लीग मैच भी होगाः अब बिहार से भी विभिन्न खेलों में खिलाड़ियों का रुझान बढ़ेगा. जिससे राज्य से लेकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनेगी जो खेल को लेकर बाधाएं आती थी. वह भी अब जल्द ही दूर हो जाएंगी. इसके साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को रोजगार का भी सृजन होगा. आज दो सेमीफाइनल के साथ एक लीग मैच कोरिया और थाईलैंड के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला प्वाइंट टेबल में बने रहने के लिए होगा.

यह भी पढ़ेंःमहिला एशियाई हॉकी चैंपियनशिप में भारत ने जापान को 3-0 से हराया, भारतीय 'शेरनी' दीपिका ने 2 गोल दागा

ABOUT THE AUTHOR

...view details