नालंदाःएशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 आज दो सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा. अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम राजगीर में पहला मुकाबला 02:15 चीन बनाम मलेशिया के बीच होगा. इस पूरे टूर्नामेंट में चीन भारत को छोड़ सभी 4 देशों की टीम पर हावी है. चीन ने कुल 24 गोल किया है. चीन आज मलेशिया के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार है.
मलेशिया और चीन के बीच मुकाबलाः मलेशिया पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ दो ही मैच जीती है. लीग के दूसरे मैच में ही चीन से करारी हार का सामना करना पड़ा था. इसलिए सेमीफाइनल मुकाबले के लिए मलेशिया चीन से हार का बदला लेने के मकसद से मैदान पर उतरेगी. अब तक पूरे टूर्नामेंट में मलेशिया की ओर से सिर्फ 05 ही गोल कर पाई है. ऐसे में यह मुकाबला मलेशिया के लिए चुनौतियों से भरा दिख रहा है.
भारत बनाम जापान का मुकाबलाः दूसरा सेमीफाइनल भारत बनाम जापान के बीच शाम 04:45 खेला जाएगा. इस पूरे टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों के बेहतर तालमेल की वजह से सभी टीमों को चौंका शीर्ष पर काबिज़ है. आत्मविश्वास से अपराजय भारतीय टीम आक्रामकता व चाक चौबंद क्षेत्राक्षण की रणनीति से मैदान में उतरेगी. भारतीय टीम इस मैच में भारी लग रहा है, क्योंकि आखिरी लीग मैच में जापान को 3-0 से हराया था.