रोहतक (हरियाणा) : हरियाणा के स्टार तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज ने केरल के खिलाफ एक पारी में सभी 10 विकेट लेकर रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में एक अनोखी उपलब्धि हासिल की. इस धाकड़ गेंदबाज ने शुक्रवार को लाहली के चौधरी बंसी लाल क्रिकेट स्टेडियम में केरल और हरियाणा के बीच हुए मैच में यह उल्लेखनीय उपलब्धि दर्ज की.
अंशुल कंबोज ने 10 विकेट लेकर रचा इतिहास कंबोज रणजी ट्रॉफी के इतिहास में एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले केवल तीसरे गेंदबाज हैं. 23 वर्षीय इस गेंदबाज ने 10/49 के प्रभावशाली स्पेल से केरल की बल्लेबाजी इकाई को तहस-नहस कर दिया, जिससे केरल अपनी पहली पारी में 291 रन पर सिमट गया.
बता दें कि, प्रेमंगसु मोहन चटर्जी रणजी ट्रॉफी के इतिहास में यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले गेंदबाज थे. उन्होंने बंगाल के लिए 1956-57 सत्र में रिकॉर्ड बनाया था. प्रदीप सुंदरम ने 1985-86 के संस्करण में विदर्भ के खिलाफ मुकाबले में राजस्थान के लिए एक पारी में 10 विकेट लिए थे.
कुल मिलाकर, कंबोज प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 10 विकेट लेने वाले केवल छठे भारतीय गेंदबाज हैं. इस लिस्ट में दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले, सुभाष गुप्ते और देबाशीष मोहंती शामिल हैं.
अंशुल कंबोज कौन हैं ? अंशुल कम्बोज ने हाल ही में ओमान में संपन्न एसीसी इमर्जिंग एशिया कप टूर्नामेंट में भारत ए टीम का प्रतिनिधित्व किया. कंबोज को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में मुंबई इंडियंस ने चुना था. उन्होंने 2023/24 में विजय हजारे ट्रॉफी जीतने में हरियाणा के लिए अहम भूमिका निभाई थी और 10 मैचों में 17 विकेट लिए थे. कंबोज के नाम 47 प्रथम श्रेणी विकेट, 23 लिस्ट-ए विकेट और 17 टी20 विकेट हैं.
1 पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज :-
10/20 - प्रेमंसु चटर्जी - बंगाल बनाम असम (1956-57)
10/46 - देबासिस मोहंती - पूर्वी क्षेत्र बनाम दक्षिण क्षेत्र (2000-01)
10/49 - अंशुल कंबोज - हरियाणा बनाम केरल (2024-25)
10/74 - अनिल कुंबले - भारत बनाम पाकिस्तान (1999)
10/78 - प्रदीप सुंदरम - राजस्थान बनाम विदर्भ (1985-86)
10/78 - सुभाष गुप्ते - बॉम्बे बनाम पाकिस्तान कंबाइंड सर्विसेज और बहावलपुर XI (1954-55)