धनबाद: कोयलांचल की बेटी अनंदिता किशोर आईसीसी अंडर 19 टी-20 महिला विश्व कप 2025 में अपनी प्रतिभा दिखाएगी. टी-20 महिला विश्व कप का आयोजन 18 जनवरी से 2 फरवरी तक मलेशिया के बायुमास ओवल स्टेडियम में होना है. अनंदिता किशोर इसमें हिस्सा लेंगी. भारत की महिला टीम 19 जनवरी को वेस्टइंडीज, 21 जनवरी को मलेशिया और 23 जनवरी को श्रीलंका से भिड़ेगी.
अनंदिता ने हाल ही में मलेशिया में आयोजित एशिया कप में अपनी प्रतिभा दिखाई है. धनबाद क्रिकेटर संगठन ने अनंदिता के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया, जिसमें बिल्डर व्यवसाय बार एसोसिएशन, होटल संचालक एसोसिएशन, साथी स्कूल एसोसिएशन और प्रेस प्रतिनिधियों ने भी मंच से अनंदिता किशोर को सम्मानित किया. मंच पर लोगों ने अनंदिता के साथ खुशी मनाई.
'ऐसी बेटी पाकर हम धन्य हैं'
कार्यक्रम के दौरान अनंदिता की मां अलका सिंह भी मौजूद थीं. ईटीवी भारत से बात करते हुए अनंदिता की मां ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं. वह धनबाद की पहली बेटी है, जिसने क्रिकेट में इतना आगे बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि ऐसी बेटी पाकर हम धन्य हैं.
धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि अनंदिता का चयन अंडर-19 टी-20 महिला विश्व कप के लिए हुआ है. अनंदिता धनबाद की पहली महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर बन गयी हैं. वर्तमान में झारखंड से सिर्फ दो लड़कियां ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल पायी हैं. एक शुभ लक्ष्मी और दूसरी अनंदिता.
उन्होंने कहा कि धनबाद क्रिकेट संघ ने नये खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने और प्रेरित करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया है. ताकि नये खिलाड़ी भी राज्य और देश का प्रतिनिधित्व कर सकें. हमारा प्रयास है कि धनबाद क्रिकेट में और आगे बढ़े. अनंदिता का क्रिकेट में प्रदर्शन शुरू से ही अच्छा रहा है. जब कोई भी शुरू में खेल में आता है तो उसे निखारने में थोड़ा समय लगता है. अनंदिता का जो प्रदर्शन है, वह अभी खुलकर सामने नहीं आया है. उसमें गजब की प्रतिभा है.
'अनंदिता ने बढ़ाया पूरे धनबाद का मान'